Kota News: कोटा के अनंतपुरा थाने में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अमीन पठान के खिलाफ दर्ज राजकार्य में बाधा के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अमीन पठान को गिरफ्तार कर रविवार शाम को न्यायाधीश के निवास पर पेश किया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए.
इस दौरान बडी संख्या में समर्थक न्यायाधीश के घर के बाहर व जेल के बाहर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर भारी पुलिस लवाजमा रहा. कई थानों के थानाधिकारी, डिप्टी व आरएसी व इंटेलीजेंस के लोग मौजूद रहे.
आमीन पठान ने कहा राजनैतिक द्वेश्ता के चलते की कार्रवाईइस अवसर पर आमीन पठान ने मीडिया से कहा कि मजदूरों के मकान तोडे गए थे उसकी आवाज उठाई इसके चलते सरकार द्वारा ये कार्रवाई की गई है. आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. हमने मजदूर की आवाज उठाने के लिए धरना प्रदर्शन के लिए कहा था, धरना प्रदर्शन नहीं हो इसलिए यह गिरफ्तारी की गई है. हमें न्याय की उम्मीद है, जनता इन्हें लोकसभा में जवाब देगी.
लोगों ने जमकर की नारेबाजीअमीन पाठन को खंड गांवडी में न्यायाधीश के मकान पर पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए थे, उसके बाद एमबीएस में मेडिकल कराया गया और उसके बाद उन्हें जेल लेकर गए जहां भारी पुलिस लवाजमा रहा, इसके साथ ही प्रदर्शनकारी भी सेंट्रल जेल पहुंच गए जहां मुख्य मार्ग पर जमकर नारेबाजी की.
न्यायाधीश के घर के बाहर भी आमीन पठान के समर्थकों ने नारेबाजी की.
आमीन पठान की पत्नी सहित 15 के खिलाफ केसआमीन पठान की पत्नी सहित 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा शनिवार को दर्ज हुआ था. पुलिस के अनुसार वन विभाग के रेंजर संजय नागर ने शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप था कि शनिवार को वन विभाग की टीम राजस्व विभाग, यूआईटी और पुलिस के साथ अनंतपुरा गांव में सीमांकन करने गए थे, जहां पर अमीन पठान का वन विभाग की जमीन पर फॉर्म हाउस बना हुआ है.
इस फॉर्म हाउस का भी सर्वे किया और लाल निशान लगा दिए, यहां सीमाकंन के बाद पत्थरगढ़ी करनी थी, टीम अपना काम कर रही थी इसी दौरान अमीन पठान और उनकी पत्नी रजिया पठान आए, उनके साथ दस पंद्रह लोग भी थे, आते ही उन्होंने गाली गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध किया तो हाथापाई की कोशिश की, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार शाम को अमीन पठान को अनंतपुरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धौलपुर में पकड़ा गया अवैध हथियारों का जखीरा