Rajasthan Assembly Session: राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बेटे को जमकर घेरने की कोशिश की. इस दौरान जब बीजेपी विधायकों ने विरोध के स्वर तेज किए तो गुस्से में कांग्रेस विधायक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया. इसके बाद से ही इंदिरा मीणा की आलोचना हो रही है.
दरअसल, इंदिरा मीणा ने हाल ही में हुए 'राइजिंग राजस्थान' को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के बेटे पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सीएम के बेटे के कई फर्मों को टेंडर में शामिल किया गया. इस दौरान जैसे ही इंदिरा मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा का नाम लिया, बीजेपी विधायकों ने बवाल शुरू कर दिया. बवाल के चलते समय बीतता जा रहा था और इंदिरा मीणा भाषण पूरा करने में असमर्थ थीं. ऐसे में नाराजगी जाहिर करते हुए उनके मुंह से अपशब्द निकल गया.
बीजेपी विधायकों ने मांगे सबूतइंदिरा मीणा ने जब सीएम भजनलाल शर्मा के बेटे पर आरोप लगाए, तो संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल खासा नाराज हो गए. उन्होंने ऐतराज जताते हुए इंदिरा मीणा से आरोपों के सबूत मांगे. बीजेपी विधायक ने कहा कि आरोप लगाने से पहले इंदिरा मीणा को सबूत पेश करने चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूत के अनर्गल आरोप लगाना बेहद गलत है. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है, इसलिए गलत बयानबाजी कर के ध्यान भटकाना चाहती है.
कांग्रेस बोली- हम चुप नहीं रहेंगेबीजेपी विधायकों द्वारा बार-बार टोके जाने पर इंदिरा मीणा का साथ देने अन्य कांग्रेस विधायक भी खड़े हो गए. इस दौरान विधायक राजेंद्र पारीक ने इंदिरा मीणा का साथ देते हुए कहा कि हर विधायक को टोका जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सत्ता पक्ष हमेशा की तरह एक बार फिर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस चुप नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नए जिलों के निरस्त होने को लेकर जमकर हंगामा, टीकाराम जूली ने की ये मांग