Rajasthan Politics: राजस्थान में नए राजनीतिक गठजोड़ के संकेत, भाजपा सांसद किरोड़ी के धरने पर पहुंचे कांग्रेस विधायक, जानिए सियासी मायने
Rajasthan News: बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा का जयपुर में धरना जारी है. उनके इस धरने में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को देखा गया है जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए हैं.

Rajasthan Politics News: राजस्थान में नए राजनीतिक गठजोड़ के संकेत मिलने लगे हैं. दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के जयपुर में चल रहे धरने पर अचानक कांग्रेस के विधायक हरीश मीणा (Harish Meena) पहुंच गए. हरीश मीणा लंबे समय से अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और कई बार सरकार के खिलाफ बयान दे चुके हैं. हरीश मीणा दौसा से बीजेपी से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. रोचक बात यह है कि उस चुनाव में उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा को हरा दिया था.
पिछले दिनों जब किरोड़ी लाल मीणा ने विधानसभा का घेराव करने के लिए दौसा से अपनी यात्रा निकाली थी तो उनकी यात्रा घाट की गुणी के पास रोक दी गई थी. और वहीं बैठकर लंबे समय तक किरोड़ी ने धरना दिया था. उस दौरान रोजगार और पेपर लीक के मुद्दे को लेकर वहां पर हरीश मीणा भी पहुंचे थे. उस समय का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें किरोड़ी लाल मीणा ने हरीश का हाथ पकड़ते हुए कहा था, 'आप आ गए हैं ठीक है अब सचिन पायलट आ जाते तो हम तीनों मिलकर चलते और बात करते.' अब उस वीडियो और मौजूदा घटनाक्रम को जोड़कर देखा जा रहा है.
इसलिए जयपुर में धरना दे रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा
वैध पट्टा होने के बावजूद निगम द्वारा मकान नहीं बनाए दिए जाने से हताश रामप्रसाद मीणा नाम के व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली थी. उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरने पर हैं. उन्होंने ट्वीट किया था कि न्याय की लड़ाई में धरना स्थल पर पहुंच चुका हूं. लोक सेवा का झूठा दावा करने वाली जनविरोधी अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ परिवार को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रखूंगा. सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रामप्रसाद जी के परिवार को सरकारी सहायता जारी करे. किरोड़ी लाल इससे पहले पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनवरी में धरने पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















