Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले राजस्थान में कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर कर बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी का दाम थाम लिया. इसमें कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा का नाम प्रमुख है. सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष ने इन नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. 


रणधीर सिंह भिण्डर फिर बीजेपी में शामिल
वहीं आलोक बेनीवाल ने भी भगवा दल का दाम थाम लिया. उनके अलावा विजय पाल मिर्धा, रामपाल शर्मा (भीलवाड़ा) , रामनारायण किसान , अनिल व्यास, सुरेश चौधरी और रिजू झुनझुनवाला के साथ-साथ रणधीर सिंह भिण्डर और उनकी पत्नी भी भगवा दल में शामिल हो गईं. रणधीर सिंह भिण्डर फिर से बीजेपी में शामिल हुए हैं. इतना ही नहीं भिण्डर ने अपनी पार्टी जनता सेना का भी बीजेपी में विलय करवा दिया. 



कांग्रेस के लिए है झटका
उल्लेखीय है कि, रणधीर सिंह भिण्डर गुलाब चंद कटारिया के विरोधी रहे हैं. बता दें कि, जब  तक गुलाब चंद कटारिया राजस्थान की राजनीति में सक्रीय रहे, उन्होंने रणधीर सिंह भिण्डर को बीजेपी में शामिल नहीं होने दिया. गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव-2024 से ठीक से पहले इन कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने जाने से अब ग्रैंड ओल्ड पार्टी के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैंं. बता दें कि, राजस्थान में लोकसभा की  25 सीटे हैं.


ये भी पढ़ें- NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 16 मार्च तक बढ़ाई गई, अब तक 25 लाख स्टूडेंट्स ने किए आवेदन