Rajasthan Politics: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. वहीं अब सभी को राजस्थान के मंत्रिमंडल का इंतजार है. वहीं इससे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन नहीं होने को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद करने के लिए राज्य सरकार की आलोचना की.


गोविंद सिंह डोटासरा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रदेश में 25 दिन बाद भी इनसे (बीजेपी) मंत्रिमंडल नहीं बना और मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारी तक नहीं लगे हैं. सरकार एवं मुख्यमंत्री कार्यालय को कौन चलाएगा यह 25 दिन बाद भी समझ से परे है. राजस्थान की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है कि ये हो क्या रहा है मंत्रिमंडल गठित क्यों नहीं हो रहा."


'अपराध पर लगाएं अंकुश'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि जल्द ही गठित होगा लेकिन इस जल्दी का मतलब क्या मानें. उनको स्पष्ट करना चाहिए, अपराध पर अंकुश लगाना चाहिए. रातूसर में दलित हत्याकांड के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए और राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को फिर से शुरू किया जाए भले ही सरकार इसका नाम बदल दे."


चूरू में दलित युवकों से मारपीट
वहीं चूरू जिले में चार-पांच लोगों ने केबल चोरी के संदेह में रविवार को दो दलित युवकों से मारपीट की. इनमें से एक बाद में मौत हो गई. इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में अपराधों को लेकर बहुत सी बातें की और तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर अनेक तोहमत लगाए लेकिन इस मामले में नामजद आरोपी तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं.


जनवरी में होगी नेता प्रतिपक्ष की घोषणा
कांग्रेस के 'डोनेट फॉर देश' महाअभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सभी राज्यों में नंबर पर दो पर है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से इसमें अधिक से अधिक योगदान करने की अपील की. एक सवाल के जवाब में डोटासरा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की घोषणा 19 जनवरी को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही कर दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: राजस्थान के ये पांच दिग्गज...जो बनाते थे दूसरे का पॉलिटिकल करियर, लेकिन अब...