Rajasthan News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को कथित बीमा घोटाले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है और उन्हें कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है. इस पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्यपाल मलिक के समर्थन में ट्वीट कर कहा कि पूरी किसान कौम आपके साथ है, सत्य की लड़ाई में ईंट से ईंट बजा देंगे.


सत्यपाल मलिक ने किया था 300 करोड़ की रिश्वत देने का दावा


दरअसल सत्यपाल मलिक ने दावा किया था था कि जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें दो फाइलों को पास करने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी. सीबीआई ने इसी को लेकर पूछताछ के लिए सत्यपाल मलिक को नोटिस जारी किया है.


गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ट्वीट


गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्यपाल मलिक के समर्थन में ट्वीट कर कहा, "सेठों के सेल्समैन बनकर देश को लूटने और शहीदों की चिता पर वोट मांगने वाले निकृष्टों के पाप का पर्दाफाश करके आपने हिम्मत का कार्य किया है. पूरी किसान कौम आपके साथ है, सत्य की लड़ाई में ईंट से ईंट बजा देंगे."


बता दें कि सात महीने में यह दूसरी बार है, जब मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी. बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारियां समाप्त होने के बाद पिछले साल अक्टूबर में मलिक से पूछताछ की गई थी. सीबीआई की ताजा कार्रवाई सत्यापल मलिक द्वारा दिए गए इंटरव्यू के महज एक सप्ताह बाद की गई है. 


इस इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर पुलवामा हमले को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हमारे सिस्टम और मुख्यरूप से गृह मंत्रालय की लापरवाही का परिणाम था. 


यह भी पढ़ें:Rajasthan: बाड़मेर में टॉर्चर से परेशान साधु ने किया सुसाइड, जान देने से पहले बनाया वीडियो