Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी नगर परिषद की बोर्ड बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. क्योंकि कांग्रेस वरिष्ठ पार्षद देवराज गोचर ने अतिक्रमण दस्ते पर शहर में आमजन से लाखों रुपये वसूल करने का आरोप लगा दिया. इस पर कांग्रेस पार्षद टीकम जैन ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि यदि उन कर्मचारियों के नाम या आमजन के नाम सामने लेकर आए, जो अतिक्रमण दस्ते पर चौथ वसूली का आरोप लगाते हैं. इतना कहने पर एक अलग हंगामा खड़ा हो गया. पार्षद जितेंद्र मीणा ने देवराज गोचर पर कुर्सी तक उठाकर फेंक दी. हंगामा बढ़ा तो पार्षद टीकम जैन देवराज गोचर पर मारपीट करने पर उतारू हो गए.


यही नहीं मनोनीत पार्षद जितेंद्र मीणा भी हाथापाई पर उतर आए. हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही एकदम से थम गई और अफरा तफरी मच गई. महिला पार्षद सभापति के पास पहुंच गई और हंगामे को देखते हुए बैठक को स्थगित करने की मांग की. इसके बाद आयुक्त ने बैठक को स्थगित कर दिया.


बीजेपी पार्षद सभापति का बर्थडे मनाने लगे


इस हंगामे के बाद वरिष्ठ पार्षद देवराज गुर्जर, पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, साबिर खान, मनोनीत पार्षद अर्जुन डाबोदिया सहित कुछ पार्षद अपनी जगह पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. इस सभी पार्षदों ने आयुक्त मुर्दाबाद के नारे तक लगा दिए. इसी बीच बीजेपी पार्षद गोलू नायक ने माइक को बंद कर दिया और साउंड स्पीकर को फेंकने की कोशिश की, जिसके बाद अन्य पार्षदों ने उन्हें रोका. बैठक तो खत्म हो चुकी थी, लेकिन बीजेपी पार्षद और कुछ सत्ता रूढ़ पार्षद सभापति मधु नुवाल का जन्मदिन मनाने लगे. हंगामे के बीच बीजेपी पार्षद गोलू नायक ने सभापति का केक कटवा कर 21 किलो की फूलों का हार पहना दिया, जो कि सदन में चर्चा का विषय रहा. कुछ पार्षद जमकर सभापति को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे.


उपसभापति लडूर भाई सहित एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने अपने साथ हुए सदन में अन्याय के खिलाफ सभापति वेल में आकर गांधीवादी तरीके से रामधुनी गाना शुरू कर दिया. एक तरफ सभापति का केक काटकर जश्न मनाए जा रहा था, तो दूसरी और असंतुष्ट पार्षद सभापति की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. आखिर सभापति मधु नुवाल ने असन्तुष्ट पार्षदों की एक नहीं सुनी और अपना जन्मदिन मनवा कर वह सदन छोड़ कर चली गई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को मिले 35 नए RPS अफसर, दीक्षांत परेड का CM अशोक गहलोत ने किया निरीक्षण