Congress Candidates List For Rajasthan: कांग्रेस ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरा सूची जारी की. इस सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसमें राजस्थान में 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस ने गंगानगर (एससी) से कुलदीप इंदौरा को टिकट दिया है.

Continues below advertisement

इसके अलावा जयपुर लोकसभा सीट से सुनील शर्मा, पाली से संगीता बेनीवाल, बाड़मेर से उमेदा राम बेनीवाल और झालावाड़-बारां उर्मिला जैन भाया को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने सीकर की लोकसभा सीट सीपीआई-एम के लिए छोड़ दिया है.

शुरू है नामांकन प्रक्रिया

गौरतलब है कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की 12 सीटों पर पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पहले दिन जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया.

जयपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए निर्दलीय उम्मीदवार शशांक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके अलावा राइट टू रिकॉल पार्टी के आदित्य प्रकाश शर्मा ने जयपुर ग्रामीण सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है.

23, 24 और 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किये जा सकेंगे. 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी  और 30 मार्च 2024 तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. राज्य में पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- Chittorgarh Violence: 'आरोपियों के घर चले बुलडोजर', चितौड़गढ़ में धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद सर्व समाज की मांग