Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गुरुवार (21 मार्च) को राजस्थान में पांच और उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस लिस्ट में सभी पांचों उम्मीदवार नए चेहरे हैं. इनमें जयपुर (Jaipur) शहर से कांग्रेस नेता और एक निजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुनील शर्मा (Sunil Sharma) को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. 


वहीं लोकसभा चुनाव के लिए जयपुर से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने कहा कि 'हमारे नेता चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं इसलिए पार्टी आलाकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी. जयपुर की जनता ने बीजेपी को भरभर कर वोट दिया, लेकिन इसके बावजूद पार्लियामेंट में एक बार भी जयपुर के लिए आवाज नहीं उठाई गई. जयपुर में सड़क एकदम बदहाल होती जा रही है. जयपुर में मौजूदा स्थिति दर्दनाक है, इसलिए जयपुर की जनता बदलाव चाहती है.'






कांग्रेस ने इनको दिया मौका
बता दें कांग्रेस अपने पांच उम्मीदवारों में गंगानगर सीट पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा को उम्मीदवार बनाया है. झालावाड़-बारां सीट से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को चुनाव में उतारा है. पार्टी ने सीकर संसदीय सीट सीपीआईएम के लिए छोड़ दी है. अन्य उम्मीदवारों में पाली से संगीता बेनीवाल को और बाड़मेर से उम्मेदा राम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है.


कांग्रेस ने 12 मार्च को 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पांच और उम्मीदवारों की ताजा सूची के बाद पार्टी राज्य की कुल 25 लोकसभा सीट में से अब तक 15 पर उम्मीदवार उतार चुकी है. बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.



ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने हरियाणा के चुनाव प्रभारी को बदला, जानें- किसे दी जिम्मेदारी?