Sardarshahar By-Election Result 2022: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज गुरुवार यानी 8 तारीख को आ गए हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को भारी मतों से हराया है. कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को 91,357 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी नेता अशोक कुमार को 64,505 मत मिले हैं. बीजेपी रही दूसरे स्थान पर
सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने बीजेपी नेता अशोक कुमार को 26,852 मतों से हराया है. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरु हो गई थी. जिसमें पहले राउड कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने बढ़त बना ली थी और बीच में एक बार वह बीजेपी नेता अशोक कुमार से पीछे भी हुए थे, लेकिन फिर से उन्होंने बीजेपी नेता को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए. वहीं दोपहर के समय बीजेपी नेता अशोक कुमार तीसरे नंबर पर चले गए थे और वह आरएलपी प्रत्याशी लाल चंद मूंद से भी पीछे चले गए मतगणना के अगले चरण में उन्होने आरएलपी प्रत्याशी लाल चंद मूंद को पीछे छोड़ते हुए फिर से दूसरे नंबर पर आ गए, लेकिन उसके बाद भी वह कांग्रेस नेता अनिल शर्मा से आगे नहीं निकल पाए. कांग्रेस को मिले 43.54 प्रतिशत वोट
बता दें कि कांग्रेस नेता अनिल शर्मा को 43.54 प्रतिशत मत मिले हैं. वहीं बीजेपी के उम्मीदवार 30.74 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता लाल चंद मूंद को 22.28 प्रतिशत मत मिले हैं. यह सभी आंकड़े चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हैं. इसके अलावा आठ दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिली है. वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की घर वापसी हो गई है.