Cobra in Cage: कोटा में सांपों का निकलना जारी है और बडी संख्या में कोबरा सांप देखने को मिल रहे हैं. घर, जंगल, गार्डन, अस्पताल, फैक्ट्री, नाले, सड़क, दुकान, मोटरसाइकिल और कार तक में सांपों ने अपना बसेरा किया हुआ है. आए दिन कहीं ना कहीं सापों के मामले कोटा शहर में दिखाई दे रहे हैं. सांप अपने शिकार की तलाश में यहां से वहां भटक रहे हैं. बरसात होने से बिलों में पानी भर जाने की वजह से सांप सूखी जगह की तलाश में भटक रहे हैं.इस बार सांप ने एक तोते को अपना शिकार बनाया, लेकिन ये क्या हुआ कि सांप ने शिकार तो कर लिया और तोते को खा गया लेकिन ऐसा क्या हुआ की खुद भी पिंजरे में ही फंस गया.

Continues below advertisement

छोटे से तोते के पिंजरे में फंसा छह फीट का सांप कोटा में मंगलवार सुबह एक बार फिर छह फीट का कोबरा सांप देखने को मिला.इस बार कोबरा सांप कोटा राज परिवार की कोठी पर देखा गया. जहां पहले उसने एक तोते का शिकार किया और खुद ही पिंजरे में फंस गया.सांप बाहर नहीं निकल सका तो पर्यावरण प्रेमी और स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी गई.उसके बाद सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.गोविंद शर्मा ने बताया कि सांप पहले रात को आया और उसने तोते को अपना शिकार बनाया और उसे खा गया.उसके बाद जब वह पिंजरे से निकलने की कोशिकर करने लगा तो नहीं निकल सका और उसी में फंस गया.

कैसे हताश हो गया कोबरा  

Continues below advertisement

गोविंद शर्मा ने बताया कि जब सुबह कर्मचारियों ने देखा की यहां तोता नहीं है तो आसपास तलाश किया तो कोबरा सांप दिखा. उसके बाद उन्हें इसकी सूचना दी गई.शर्मा ने सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा. उनका कहना है कि सांप ने तोते का शिकार किया और तोते को मारकर वह दूसरे दिन आया और रात को तोते को खा गया.लेकिन किसी कारण से वह पिंजरे में जा फंसा.उसके बाद उसने निकलने का प्रयास किया लेकिन नहीं निकल सका. सांप प्रयास करता रहा इस दौरान वह अपने मुंह को बाहर निकाने का प्रयास करता रहा और एक बार सफल भी हो गया. लेकिन उसका आधा शरीर पिंजरे में ही रह गया और आधा बाहर लटक गया. उसके बाद वह वापस पिंजरे में जाकर थक-हारकर बैठ गया. उसके बाद सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.सांप करीब छह फीट का है.उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारी भवानी सिंह को इसकी सूचना दी और सांप को जंगल में रिलीज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान में चिटफंड कंपनियों ने ठगे हजारों करोड़, 2220 करोड़ की ठगी की ऑनलाइन शिकायतें मिलीं