Bharatpur News: राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने से भरतपुर वासियों में काफी ख़ुशी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र के अटारी गांव के रहने वाले हैं, इसलिए भरतपुर के लोग अपनी समस्याओं को लेकर जयपुर जाते हैं. मुख्यमंत्री भरतपुर के होने के कारण लोगों की चाहत भी होती है की सीएम से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएं जिससे उसका जल्दी निराकरण हो सके. 


भरतपुर वासियों के लिए मुख्यमंत्री से हर काम के लिए जयपुर जाकर मिलना संभव नहीं होता है. लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से भरतपुर में ट्रैफिक चौराहे के पास एक कार्यालय खोला गया है जिसे मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र नाम दिया जा रहा है. जनसुनवाई केंद्र खुलने के बाद भरतपुर वासियों को अपनी समस्या लेकर जयपुर जाना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के समर्थक, परिचित और उनसे जुड़े लोग अपनी समस्या का समाधान के लिए जयपुर जाते है लेकिन मुख्यमंत्री से समय आभाव के कारण मुलाकात नहीं हो पाती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के है इसलिए यहां के लोगों को उम्मीद भी बढ़ जाती है इसलिए यहां जनसुनवाई केंद्र खोला गया है जिससे आम आदमी की समस्या का निराकरण हो सके.   


सीएमओ से जोड़ा जायेगा जनसुनवाई केंद्र 


ट्रैफिक चौराहे के पास बन रहे मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र को सीएमओ से जोड़ा जायेगा. जो भी लोग अपनी समस्या को लेकर जनसुनवाई केंद्र पर जायेंगे उनकी समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर होना होगा तो उसे यही पर निस्तारित कराया जायेगा और जिन समस्याओं का समाधान जयपुर मुख्यालय से होना होगा उन्हें निस्तारण के लिए जयपुर भेजा जायेगा. जनसुनवाई केंद्र में लगभग 1000 से 1500  की जनसुनवाई करने के लिए इंतजामात किए जा रहे है. 


जनसुनवाई केंद्र पर लगाया ओएसडी 


जनसुनवाई केंद्र पर लगाए गए ओएसडी आर. के. त्रिपाठी ने बताया है की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह गृह जिला है यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के प्रति सीएम विशेष रूप से संवेदनशील है. जो व्यक्ति छोटे-छोटे कामों के लिए जयपुर आते हैं उनको वहां नहीं आना पड़े इसलिए यहां यह जनसुनवाई केंद्र बनाया गया है. हमारा प्रयास यही रहेगा की जो भी स्थानीय समस्याएं है हम संबंधित अधिकारियों से विभागों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे. अगर समस्या जयपुर मुख्यालय से संबंधित है तो उसे मुख्यालय भिजवाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने बनाई बड़ी रणनीति, 10 फरवरी के बाद ये है तैयारी