Rajasthan Assembly Budget Session 2023: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने गुरुवार (2 फरवरी) को विधानसभा में कहा कि कोरोना काल के दौरान राजस्थान सरकार का किया गया बेहतर मैनेजमेंट गेम चेंजर होगा. गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में बेहतर मैनेजमेंट के बाद केरल की सरकार रिपीट हुई थी. राजस्थान की सरकार ने और बेहतर मैनेजमेंट किया था. इसलिए हमारी सरकार रिपीट होगी. कोरोना काल में नर्स, डॉक्टर और सभी विधायकों ने साथ दिया था. सभी सरकार के काम से खुश हैं. कोई दुखी नहीं है. हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पूछा कि वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में 13 पेपर लीक होने पर क्या किया गया था? हमने पेपर लीक के दोषियों को जेल में डाला है. 

'जीडीपी में नंबर दो पायदान पर राजस्थान'

अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थिति के बाद भी राजस्थान जीडीपी में नंबर दो पर है. पहले आंध्र प्रदेश और 11.04 पॉइंट के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है. इसके पहले 2018-2019 की बीजेपी सरकार में 2.37 प्वाइंट पर जीडीपी आ गई थी. अब हालात बदल गए हैं. हम बेहतर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बेरोजगार बच्चों को भड़काया जा रहा है. बेरोजगारों की आड़ में आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के आंदोलन पर हमला बोला.

किरोड़ी लाल पर मीणा पर किया पलटवार

मुख्यमंत्री ने पूछा कि आखिर बच्चों के साथ धरना देने का क्या तुक है? सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सीबीआई की जांच कैसे होगी? क्या किसी भी राज्य में सरकार ने पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराई है? हमने तो कोई कसर नहीं छोड़ी है. गहलोत ने कमेटी बनाने का सुझावा दिया. उन्होंने कहा कि कमेटी में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर तय करें कि पेपर लीक की घटना को कैसे रोका जाए? मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी की वसुंधरा सरकार में 13 पेपर लीक हुए थे. तब क्या हुआ था? हमारी सरकार तो आरोपियों को जेल भेज रही है. इस बात की तारीफ होनी चाहिए. 

Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आखिर क्यों कहा- 'सचिन पायलट बन चुके हैं नीलकंठ