जोधपुर (Jodhpur) के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम (Barkatullah Khan Stadium) में आईपीएल (IPL) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (International Cricket Match) का रास्ता खुल गया है. तैयार हुए स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने किया. लोकार्पण कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी , नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत (RCA President Vaibhav Gehlot) और विधायक मनीषा पवार मौजूद रहे. 


सीएम गहलोत की मौजूदगी में एमओयू 


सूत्रों के मुताबिक आज सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) और आरसीए के बीच एमओयू भी किया गया. वैभव गहलोत खुद बीसीसीआई (BCCI) के मापदंडों पर होने वाले काम देखने आते रहै हैं. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 20 साल पहले दो अंतर्राष्ट्रीय मैच हो चुके हैं. 20 करोड़ रुपए के बजट से स्टेडियम में नए पवेलियन बनवाए गए, कुर्सियां बदली गई और नए बॉक्स का निर्माण करवाया गया है. रिनोवेशन का काम जोधपुर विकास प्राधिकरण ने ने किया. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लीजेंड लीग क्रिकेट के तीन मैच खेले जाएंगे.


Rajasthan: राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना के तहत 8 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम गहलोत ने किया शुभारंभ


स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे


30 सितंबर, 1 और 2 अक्टूबर को मुकाबला होगा. स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, गौतम गंभीर, क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या आएंगे. राज्य क्रिकेट संघ से स्टेडियम का एमओयू होना आवश्यक है. एमओयू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नियमों का ध्यान रखा जाता है. एमओयू होने के बाद स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेले जाते हैं. जोधपुर के स्टेडियम का एमओयू लंबे समय से लंबित था. डेवलपमेंट में बीसीसीआई के मापदंडों का ध्यान रखा गया. खिलाड़ियों की सुविधाएं विकसित की गई. सुरक्षा के इंतजाम किए गए. एमओयू होने के साथ ही स्टेडियम में आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का रास्ता भी खुल गया है.


Jaipur: सीएम Ashok Gehlot ने किया केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिन्ह’ का लोकार्पण, पिछड़े वर्ग के लिए कही ये बात