Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. सीएम ने सदन में राजस्थान के लिए 19 नए जिलों का एलान किया. साथ ही एक बड़ी घोषणा यह है कि अब गोविंद देवजी मंदिर में भी विशाल कॉरिडोर का निर्माण होगा, बिल्कुल उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तरह. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उज्जैन महाकाल की तर्ज पर जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर के विकास का एलान किया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. इतना ही नहीं, गोविंद देवजी मंदिर के साथ ही पुष्कर के विकास की भी घोषणा की गई है. विधानसभा चुनाव से पहले सीएम गहलोत के ये एलान बेहद अहम माने जा रहे हैं. 

राजस्थान के इन प्रसिद्ध मंदिरों का भी होगा विकासइसके अलावा, राजस्थान के कई मंदिरों के विकास का प्लान भी रखा गया है. त्रिुपरा सुंदरी, खोले के हनुमानजी, सांवलियाजी, तनोट मातेश्वरी, श्रीनाथजी, कैला देवी, वीर तेजा जी, एकलिंगजी जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के विकास के लिए डीपीआर बनाने की तैयारी शुरू होने जा रही है.

जानें मुख्यमंत्री ने किए और क्या बड़े एलानजानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई और बड़ी घोषणाएं की हैं. इनमें पुष्कर विकास प्राधिकरण का गठन शामिल है, इसके अलावा, आरयू, कॉमर्स कॉलेज के अपग्रेडेशन के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, अगले साल 75 करोड़ की लागत से ब्रिज कोर्स का संचालन भी किया जाएगा. इसके अलावा, 500 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी करने और 500 अपर प्राइमरी स्कूल को सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड करने का भी एलान किया गया है. 

ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में नहीं होगी परेशानीजानकारी के अनुसार, अब ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी की खरीद के दौरान स्टाम्प ड्यूटी से छूट दी जाने वाली है. ट्रांसजेंडर्स को प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगी. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: चुनाव से पहले सीएम गहलोत का बड़ा सियासी दांव, 19 नए जिलों और तीन संभाग का किया एलान, पढ़ें लिस्ट