Ashok Gehlot Udaipur Visit: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बुधवार को उदयपुर का दौरा किया. वह सबसे पहले कोटड़ा, झाड़ोल और फिर उदयपुर शहर पहुंचे. अलग-अलग जगह सभाओं में लोगों को संबोधित करने के बाद देर शाम नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने महंगाई राहत कैंप (Inflation Relief Camp) का निरीक्षण कर दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली.
सीएम गहलोत ने कहा कि उदयपुर शहर में आने से सुकून मिलता है. उन्होंने 'फतेहसागर की पाल' पर चाय पीने के पल को याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीने के पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए, तभी पर्यटन का सही मायनों में विकास होगा. इसके बाद नगर निगम के ही पं.दीनदयाल सभागार में प्रतिभावान जनजाति विद्यार्थियों से संवाद किया. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार को लेकर संवेदनशील और प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में राजस्थान में 250 कॉलेज खोले गए थे जबकि राज्य सरकार ने पिछले पांच वर्षों में 305 कॉलेज खोलकर युवाओं को उच्च शिक्षा के अवसर मुहैया करवाएं हैं.
जब छात्रा के सवाल को सुन हैरान हुए सीएम गहलोतसभागार में बच्चों से संवाद करते वक्त एक समय ऐसा आया जब एक छात्रा ने सीएम गहलोत से पूछा कि आपको राजनीति का जादूगर क्यों कहते हैं? यह सुनकर सभी हसने लगे. फिर जवाब में सीएम ने कहा कि 'मैं जादूगर हूं. राजनीति में कई बार जादू दिखा चुका हूं और वक्त आएगा तो और दिखाएंगे.' वहीं मुख्यमंत्री अनुप्रिति योजना के तहत नीट की तैयारी कर रही स्वीटी निनामा को सीएम गहलोत ने मंच पर अपने पास बैठाया.
सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी वजह से आज कोचिंग कर पा रही हूं. डूंगरपुर की छात्रा शिवा ने कहा कि मेरे गांव में 8वीं तक ही स्कूल है, सीएम ने कहा कि मैं 12 वीं तक करवा दूंगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: दो दिन के निजी दौरे पर राजस्थान पहुंचेंगी प्रियंका गांधी, पारिवारिक कार्यक्रम में होंगी शरीक