Rajasthan Monsoon: राजस्थान में प्री मानसून का दौर लगभग खत्म हो गया है, जिसमें कई क्षेत्रों में मेघ जमकर बरसे हैं. लेकिन अब 25 जून तक मानसून आने की संभावना जताई जा रही है, वहीं आगामी चार दिनों तक मौसम विभाग से किसी प्रकार की बारिश की चेतावनी नहीं है. इधर सोमवार की बात करें तो राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई है. कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम हुई है. जयपुर के फुलेरा में तो 3 इंच तक बारिश हो गई, हालांकि राजधानी में इससे पहले भी बारिश हो चुकी है.
सोमवार को ऐसा रहा राजस्थान का मौसमसोमवार को बीते 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा और भरतपुर में बारिश हुई. जबकि जयपुर के फुलेरा में सर्वाधिक साढ़े 3 इंच और नागौर के मकराना में 3 इंच बारिश हुई है. तापमान की बात करें तो पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार तक तो कुछ जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान पहुंच रहा था, लेकिन सोमवार को पूरे राजस्थान में 40 डिग्री से नीचे तापमान रहा. यहां अधिकतम तापमान सिरोही में 39.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है. सवाई माधोपुर में तो न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री तक पहुंच गया. इधर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक प्री मानसून सामान्य से 23% अधिक बरस चुका है. सोमवार तक प्रदेश में 27.08 मिमी बारिश होनी थी, जबकि यह 33.34 मिमी हो चुकी है. वहीं कई बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है.
International Yoga Day 2022: योग दिवस से पहले जल योग की प्रैक्टिस, जोधपुर में बच्चों ने बनाई खास थीम
24 जून तक ऐसा रहेगा राजस्थान का मौसममौसम विभाग के जारी आकडों के अनुसार 20 जून यानी सोमवार को प्रदेश के 5 संभागों जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर में रेड अलर्ट जारी था, जहां भारी बारिश की चेतावनी थी. इसमें कुछ जगह बारिश हुई भी, लेकिन अब 24 जून तक कोई चेतावनी नहीं है. मौसम सामान्य रहेगा और अधिकतम तापमान में गिरावट होकर 34 और न्यूनतम 26 डिग्री तक रहने की संभावना बताई है.