Road Accident in Kota: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया, लेकिन कोटा के रजोपा में एक बालिका के लिए यह दिन काल बनकर आ गया. एक ट्रक उसकी आवाज को हमेशा के लिए खामोश कर गया. रजोपा निवासी आठ साल की शिवानी पिछले कई दिनों से 15 अगस्त पर देशभक्ति के गीत गाने की तैयारी कर रही थी. स्वतंत्रता दिवस पर उसकी खुशी सातवें आसमान पर थी, वह जल्दी-जल्दी तैयार हुई और निकल पड़ी स्कूल के लिए. लेकिन उसे क्या पता था कि देशभक्ति का तराना उसके मुंह से निकलने से पहले ही उसकी आवाज हमेशा के लिए खामोश हो जाएगी. इटावा थाना क्षेत्र के रजोपा गांव में 8 साल की शिवानी गुर्जर मंगलवार को ट्रक की चपेट में आ गई. कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


स्कूल में कविता सुनानी थी और गीत गाना था 
रजोपा गांव की शिवानी गुर्जर स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने घर से सुबह स्कूल जा रही थी.उसे स्कूल में कविता सुनानी थी और देश भक्ति गीत गाना था, लेकिन स्कूल जाते समय वह ट्रक की चपेट में आ गई. हादसे में शिवानी 20 फीट तक घिसटती चली गई. गंभीर हालत में उस इलाज के लिए कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.


ट्रक ने 20 फीट तक घसीटा  
बालिका के पिता हनुमान ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. आठ साल की शिवानी सबसे बड़ी थी. शिवानी गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी. घर से स्कूल की दूरी 150-200 मीटर है. स्कूल सड़क के दूसरे छोर पर है. खातौली-इटावा सड़क को क्रॉस करके स्कूल जाना पड़ता है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुबह 7 बजे करीब स्कूल ड्रेस पहनकर घर से निकली थी. पास में रहने वाली उसकी सहेली को बुलाने गई और सड़क किनारे खड़ी थी.उसके साथ तीन-चार सहेलियां भी थी. खातौली-इटावा सड़क पर यूरिया खाद से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने शिवानी को टक्कर मार दी. ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए,उसके बाद भी शिवानी 20 फीट तक घसीटते चली गई. 


मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे उठाया. शिवानी को इलाज के लिए कोटा हॉस्पिटल लेकर आए. उसका बायां पैर टकने के नीचे से अलग हो गया. बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ व मुंह भी छिल गया था. डॉक्टर ने बुधवार को ऑपरेशन करने को कहा था.लेकिन उससे पहले ही शिवानी ने दम तोड़ दिया. इटावा थाना पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले तीन लोग गिरफ्तार, इतने रुपये में बेचते थे एक पुड़िया नशा