Ajmer Sharif Dargah News: राजस्थान के अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह (Khwaja Moinuddin Chishti) पर रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी. यहां दरगाह के अंदर बरेलवी और अजमेर संप्रदाय के सदस्यों के बीच मारपीट हो गई. दरगाह के अंदर  बरेलवी संप्रदाय के सदस्यों की ओर से कुरान की कुछ आयतें पढ़ी गईं. जिस पर दरगाह प्रशासन की ओर से आपत्ति जाहिर की गई. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों संप्रदायों के सदस्य ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के अंदर ही लड़ पड़े.
 
अंग्रेजी वेबसाइट द इंडिया टुडे के अनुसार बरेलवी संप्रदाय के सदस्यों की ओर से कथित रूप से नारेबाजी की गई और आयतें को पढ़ी गईं. इस पर दरगाह के खादिमों ने आपत्ति जताई.  इसके बाद ही लड़ाई हिंसक हो गई. कहा ये भी जा रहा है कि खादिमों ने कथित तौर पर जन्नती दरवाजे के पास दरगाह परिसर के अंदर नारेबाजी करने वालों पर हाथ उठा दिया.


मार-पीट की सूचना मिलते ही दरगाह थाना प्रभारी अमर सिंह भाटी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद  मामला शांत हुआ. सूत्रों के मुताबिक, अजमेर शरीफ में हाथापाई के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. 


Udaipur School Closed: उदयपुर में शीतलहर, 5वीं क्लास तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, ADM ने जारी किया आदेश