CJI DY Chandrachud in Rajasthan: राजस्थान के केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए. साथ ही देश के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर जिले के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम "हमारा संविधान हमारा सम्मान अभियान" में शामिल हुए. सीजेआई डॉ डीवाई चंद्रचूड़ ने इसे देश के क्षेत्रीय स्तर पर आगाज के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ई-कोर्ट फेस 3 की शुरुआत की गई है.


देश के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि इसके लिए 7 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. साथ ही बीकानेर के वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा देने की भी घोषणा करते हुए कहा कि इसमें बीकानेर के वकील भी वीसी के माध्यम से जुड़कर हाई कोर्ट में बहस कर सकेंगे.


सीजेआई डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि देश में समानता को बनाए रखने के लिए आपसी बंधुता बनाये रखना जरूरी है. लोग एक दूसरे के साथ लड़ेंगे तो देश कैसे आगे बढ़ेगा. जब हम बात करते है. हमारा संविधान हमारा सम्मान की तो हमें इस बात पर भी हमें जोर देना होगा कि हम देश की बंधुता भाईचारे को हम सभी बढ़ावा दें. हम लोगों को इन्हीं भावनाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है. भारतीय संविधान समावेशी तौर पर बनाया गया था.


'सभी नागरिकों को मिले एक समान अवसर'


सीजेआई डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जो यह सुनिश्चित करता है कि सभी नागरिकों के साथ सम्मान व्यवहार किया जाए. देश के सभी नागरिकों को एक समान अवसर मिले. व्यक्ति की गरिमा का सर्वोच्च महत्व है. बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में यह सुनिश्चित किया था कि न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल्य के साथ बंधुता और व्यक्ति की गरिमा की भावना को भी संविधान से बढ़ावा दे. सीजेआई चंद्रचूड़ ने स्वतंत्रता और समानता के हनन के खिलाफ बंधुता को वास्तविक सुरक्षा कवच मानते हुए. सबसे ऊंचा स्थान दिया.


देश के मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर डीवाई चंद्रचूड़ बोले "हमारा संविधान हमारा सम्मान" एक वाक्य नहीं बल्कि अपनत्व का परिचायक है. इसका सीधा अर्थ है कि संविधान आम आदमी से कैसे जुड़ा है. संविधान वो दस्तावेज है. जो तय करता है कि देश किन मूल्यों पर चलेगा. राजनीतिक व्यवस्था कैसी होगी. लोगों का जीवन कैसा होगा. सरकार का दायित्व क्या होगा. इसमें सामान्य सिद्धांतों और मानवीय भावनाओं को प्रकट करने वाले प्रावधान और प्रशासनिक विवरण एक साथ मिल जाते हैं.


'बीकानेर से हो रही है न्याय सहायक की शुरुआत'


राजस्थान में आयोजित हुए "हमारा संविधान हमारा सम्मान" समारोह के अध्यक्ष केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहां की सीजेआई चंद्रचूड़ एक शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं. उनके फैसले देशहित के लिए बेहतरीन हैं. सीजेआई का बीकानेर आना गर्व की बात हैं. डीएम, न्याय बंधु, न्याय सेतु के बाद अब न्याय सहायक की शुरुआत बीकानेर से हो रही है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: चूरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में होंगे शामिल, टिकट कटने से चल रहे हैं नाराज