Rajasthan News: उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) शहर में मंगलवार के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की शोभायात्रा निकाली गई. यहां महेश नवमी (Mahesh Navami) के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज द्वारा एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई. इसके साथ ही अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे, इसमें शामिल होने उज्जैन से शिव की बारात भी आई थी जो शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना. 


महेश नवमी के अवसर पर निकली इस शोभायात्रा में समाज के कई लोग शामिल हुए थे. पुरुषों के हाथों पर 'जय महेश' लिखा था तो महिलाओं ने चुनर ओढ़ रखी थी.  इस शोभायात्रा का आकर्षण नासिक बैंड के कलाकारों ने बढ़ा दिया. उन्होंने उज्जैन स्थित महाकाल से आई भगवान शिव की बारात का दृश्य दिखाया. करीब 8-10 कलाकारों ने शरीर पर भस्म लगाई हुई थी और भगवान शिव के बारातियों जैसा मेकअप किया हुआ था. सभी वादन करते हुए नृत्य कर रहे थे. इसी बीच अचानक एक गोला बनाया और फिर उसमें आग लगा दी गई. सभी देखकर चौंक गए. फिर कलाकार उसी के बीच नृत्य करने लगे. शोभायात्रा देखने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई.  कई लोगों ने फ़ोटो और वीडियो लिए.  शोभायात्रा का समापन हुआ और फिर महेश नवमी के समापन से पहले महाआरती की गई. इसके बाद महाप्रसादी वितरित की गई.


मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने भी किया शोभायात्रा का स्वागत
शहर में शोभायात्रा जहां-जहां निकली वहां विभिन्न संगठनों द्वारा इसका स्वागत किया गया. राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया. शहर में अलग-अलग जगह स्वागत द्वार भी बनाए गए थे. शोभायात्रा में महिलाएं चुंदर और पुरुष सफेद पोशाक में नजर आए. हाथों पर सभी के 'जय महेश' लिखा हुआ था. शोभायात्रा के बाद महाप्रसादी में शहर के कई लोग पहुंचे.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: पाली में महिला का चेहरा नोचकर खाने वाले शख्स की मौत, जोधपुर के अस्पताल में चल रहा था इलाज