Sanwaliya Seth Temple Chittorgarh: उदयपुर (Udaipur) संभाग के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Temple) में एक बार फिर दानपेटी से करोड़ों रुपये निकले हैं. एक दिन की काउंटिंग में इतनी राशि निकली है, जबकि अभी तो काउंटिंग की जानी शेष है. पिछले महीने ही यहां करोड़ों रुपये नगद और सोना चढ़ी के आभूषण दान से निकले थे. सांवलिया सेठ मंदिर में हर माह दानपेटी खोली जाती है और सुरक्षा के तहत भंडारे से निकली राशि की गणना की जाती है. 


मंदिर से हर माह करोड़ों रुपये का दान निकलता है. सांवलिया सेठ मंदिर में भंडारा चतुर्दशी पर गुरुवार के दिन खोला गया. प्रसाशनिक अधिकारी और मंदिर मंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में राशि की गणना की गई. गुरुवार सुबह 11 बजे गणना शुरू हुई थी, जो शाम तक चली. पहले दिन की गणना खत्म होने के बाद कुल 6 करोड़ 17 लाख 75  हजार रुपये निकाले. अभी हर माह की तरह ऑनलाइन सहित अन्य माध्यम से दिए गए चढ़ावे की राशि और सोना चांदी के आभूषण की काउंटिंग बाकी है. हालांकि अगली गणना 12 फरवरी को की जाएगी. शुक्रवार को अमावस्या है, इसलिए गणना नहीं होगी. 


पिछले माह छह दिन सांवलिया सेठ मंदिर में चली थी काउंटिंग
वहीं शनिवार और रविवार को बैंक के कार्मिकों का अवकाश रहता है, इसलिए सोमवार को फिर से एक बाद काउंटिंग शुरू की जाएगी. बता दें कि कभी यह गणना दो तो कभी तीन से छह दिन तक भी चलती है. पिछले माह छह दिन काउंटिंग चली थी, लेकिन लगातार नहीं. इसमें भंडार से 10 करोड़ 67  लाख 14 हजार 476 रुपये की प्राप्ति हुई थी. इसके साथ ही एक किलो 190 ग्राम सोना और 16 किलो 770 ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई थी. वहीं कार्यालय और भेंट कक्ष में नगद एवं ऑनलाइन दो करोड़ दो लाख रुपये और 138 ग्राम 600 मिग्रा सोना और 39 किलो 549  ग्राम चांदी की प्राप्ति हुई. 


ये भी पढ़ें-Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने अपराधियों के लिए चलाया विशेष अभियान, 8,368 बदमाशों को किया गिरफ्तार