Chhath Puja 2023: छठ पूजा (Chhath) पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है. यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-जोगबनी-जयपुर (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 09741, जयपुर-जोगबनी स्पेशल रेलसेवा 16 नवंबर (01 ट्रिप) जयपुर से 09.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 3.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09742, जोगबनी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर (01 ट्रिप) जोगबनी से 8 बजे रवाना होकर अगले दिन 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके चलने से उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोगों के लिए बड़ी सहूलियत मिलेगी. राजस्थान में यूपी और बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. रेलवे ने इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. 


यह ट्रेन दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बरौनी, मानसी, कटिहार, पूर्णिया और फारबिसगंज स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेलसेवा में थर्ड एसी, 6 सेकंड एसी, 8 जनरल बोगी और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे. यहां जाने वाले लोगों के लिए यह अलग ट्रेन है. इस रूट पर ट्रेन कम हैं. इसलिए यहां पर भीड़ को देखते हुए इसे चलाया जा रहा है. उधर से आने वाले लोगों के लिए भी ये ट्रेन राहत देगी.


वहीं दूसरी तरफ दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड़-दुर्गापुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. यह गाड़ी संख्या 09739, दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड़ सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 15 नवंबर और 22 को (02 ट्रिप) दुर्गापुरा से बुधवार को 18.40 बजे रवाना होकर गुरुवार को 18.20 बजे दौंड़ पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09740, दौंड़-दुर्गापुरा (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 16 नवंबर और 23 नवंबर को (02 ट्रिप) दौंड़ से गुरुवार को 23.10 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 22.05 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी. यह रेलसेवा रास्ते में सवाई माधोपुर, कोटा, नागदा, रतलाम, गोदरा, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, लोनावला व पुणे स्टेशनों पर रुकेगी. 


इसे भी पढ़ें: 


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BSP के लिए इस 'इंजीनियर' ने की सोशल इंजीनियरिंग, 2018 में भी निभाया था अहम रोल