Chandra Grahan 2022: इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण शुरू हो गया है. सबसे पहले ये प्रदेश में धौलपुर में जिले में देखा गया. वहीं राजधानी जयपुर में ये शाम 5.40 पर दिखा. 15 दिन के भीतर यह दूसरा ग्रहण है. वहीं सूतक चंद्रग्रहण लगने से कई घंटों पहले सुबह 6.45 से शुरू हो गया था, जो कि शाम 6 बजकर 19 मिनट तक रहेगा.

वहीं, कोटा में चंद्रोदय 5:40 बजे हुआ और शाम 6:19 तक 39 मिनट का ग्रहण रहेगा. बताया जा रहा है कि चंद्रग्रहण की वजह से अगले हफ्ते बारिश की संभावना बन रही है, जो मौसम बिगाड़ सकती है. वहीं, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही सर्दी भी बढ़नी शुरू हो जाएगी. 

इन राशियों पर पड़ेगा अच्छा असरवृषभ राशि वालों के लिए खुशखूबरी यह है कि चंद्र ग्रहण का असर जातकों पर अच्छा पड़ सकता है. आय में वृद्धि होने के साथ-साथ आय के लिए नए स्त्रोत खुलने की भी संभावना है. वहीं, मिथुन राशि वालों के व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है. सिंह राशि वालों के लिए पुराने धन की प्राप्ति का समय है. इसके अलावा, धनु राशि वालों के लिए आय के रास्ते खुल सकते हैं. 

इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधानबताया जा रहा है कि ग्रहण मेष राशि पर है, इसलिए इस राशि के जातकों को ज्यादा सोचने से बचना चाहिए. इसके अलावा, कर्क राशि के जातक विवाद से बचें. कन्या राशि वालों को सावधानी बरतनी होगी और ब्लाइंड इन्वेस्टमेंट करने से बचना होगा. क्योंकि इसमें नुकसान होने की संभावना है. तुला राशि के जातकों को निर्णय क्षमता विकसित करनी होगी और सोच समझकर ही आगे बढ़ना होगा. इसके अलावा, वृश्चिक राशि वाले प्रॉपर्टी के विवाद से बचें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.