CAA Rules Notification: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं इसको लेकर पक्ष और विपक्ष की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच जयपुर से बीजेपी के विधायक और फायर ब्रांड नेता बालमुकुंद आचार्य ने सीएए को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की है. साथ कहा कि इसे बहुत पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिए था.

हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "बहुत ही अच्छा काम हुआ है. इसे बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. इसकी बहुत आवश्यकता थी. जिस प्रकार से हमारे पड़ोसी मुल्कों में अल्पसंख्यक बाहर फंसे हुए अब वो यहां सम्मानपूर्वक रहेंगे."

बाल मुकुंद आचार्य ने आगे कहा कि सीएए के बाद जो रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ कर रहे थे उनका आना भी बंद हो जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद.

बता दें कि सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इन तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी.

गौरतलब है कि सीएए को दिसंबर, 2019 में संसद में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन इसके खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे. वहीं अब इसका रास्ता साफ हो गया है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan DA Hike: भजनलाल सरकार का राजस्थान के कर्मचारियों को तोहफा, चुनाव से पहले बढ़ेगा 4 फीसदी महंगाई भत्ता