Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन में एक युवक की चाकू से हत्या करने का मामला सामने आया है. एक शादी समारोह के दौरान निकासी में डांस करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला किया गया. जिससे एक की मौत हो गई दूसरे को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


डांस करने को लेकर आपस में हुआ झगड़ा
बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि केशवरायपाटन थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कुम्भराज मेघवाल पुत्र प्रभूलाल निवासी सींता पुलिस थाना केशवरायपाटन और कोटा जिले के निवासी बालिथा के रहने वाले कमल केवट पुत्र नन्दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. शिकायकर्ता अरविन्द उर्फ गणेश निवासी संजय नगर ने अपने बयान में बताया कि मेरे दोस्त सचिन मेघवाल की शादी में निकासी के लिए मेरे दोस्त अमन, रोहित, शिवराज, आकाश के साथ सीन्ता गया था, निकासी के दौरान डांस करते समय आपस में दोस्तो में कहासुनी हो गई वहां पर मेरे व अमन के डांस करते समय ही कुम्भराज मेघवाल व कमल केवट ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे मेरे सीने के नीचे पेट पर चोट आई और अमन के पेट में भी चाकू से चोट आई. इसके बाद मुझे और अमन को मेरे दोस्तो ने कोटा एमबीएस में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई. 


बिंदोरी की वीडियों के जरिए आरोपियों की हुई पहचान
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल से लेकर सचिन मेघवाल के घर तक निकाली गई बिंदौरी की वीडियोग्राफी देखी. जिससे आरोपियों को पहचान हो गई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कुम्भराज मेघवाल और कमल केवट को गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार जल्द लागू करेगी नई तबादला नीति, जानें क्या है खास?