Bundi Crime News: राजस्थान (Rajasthan) में बूंदी जिले (Bundi) के लाखेरी कस्बे में दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने रेडीमेड कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वारदात के बाद कस्बे में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. बताया जा रहा है कि आरोपी गोली मारने के बाद इंदरगढ़ इलाके की तरफ भागे हैं.


पुलिस ने क्या बताया
लाखेरी थानाधिकारी धर्माराम चौधरी ने बताया की रेडीमेड कपड़ा व्यापारी लाखेरी निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस अपनी दुकान पर पर बैठा था. तभी दो युवक पल्सर बाइक पर आए और रिवॉल्वर से फायर करते हुए मनप्रीत को गोली मार दी. गोली मनप्रीत की जांघ पर लगी. गोली लगने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना के बाद बाजार में दहशत का माहौल हो गया और आस-पास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोग घायल मनप्रीत को लाखेरी अस्पताल लेकर गए जहां इलाज शुरू कराया गया है. वारदात की पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस ने आस-पास नाकाबंदी कराई है. 


BJP कार्यसमिति की बैठक में CM योगी का बड़ा बयान, काशी और मथुरा को लेकर दिया ये नया संदेश


परिवार ने जताई थी आशंका
मनप्रीत के पिता प्रीतम सिंह ने लाखेरी थाना पुलिस को पहले ही रिपोर्ट देकर बता दिया था कि उनके परिवार की जान पर खतरा है. उनका गांव में जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है लेकिन लाखेरी पुलिस ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. परिवार को जिसका डर था वही हुआ और बाइक सवार हमला करके चले गए. पुलिस अब इसी एंगल को ध्यान रखकर अब जांच कर रही है. फायरिंग की सूचना मिलते ही पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई थी. मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गईं हैं.


कहां कहां करवाई गई नाकाबंदी
घटना की सूचना जिलेभर में आग की तरह फैल गयी. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल, केशवरायपाटन डीएसपी शंकरलाल मीणा, इंद्रगढ़ थानाधिकारी हरीश भारती, कापरेन थानाधिकारी सुरेश गुर्जर, गेण्डोली थानाधिकारी मुकेश यादव, करवर थानाधिकारी हरलाल सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पंहुचा. पुलिस ने आस-पास सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी कराई.


व्यापारियों में आक्रोश 
हमलावर बंदूक लहराते हुए फैक्ट्री गेट की ओर निकले और वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस को आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों में आरोपी दिखे. इनकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है. सीसीटीवी में एक आरोपी की पहचान होने की जानकारी मिली है. उधर दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारने के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद करवा दीं. घटना के विरोध में बाजार बंद रखने का ऐलान कराया. व्यापारियों ने आरोपियों को जल्द पकड़े जाने की मांग उठाई है. 


बीजेपी ने जताया विरोध 
बूंदी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा ने कहा है कि, लाखेरी में इस तरह की घटनाएं होना निंदनीय है. जल्द आरोपियों के गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का लाखेरी इंदरगढ़ दौरा भी था. वहां भी कई लोगों की जेब कट गई. पुलिस का भरोसा खत्म होता जा रहा है. हम कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं.


Rajasthan Crime News: शादी समारोह में मेहमानों से कर रहे थे लूटपाट, लोगों ने पकड़कर सिर मुड़ा कर पहनाई जूतों की माला