Rajasthan News: राजस्थान का हाड़ोती क्षेत्र को पूरे देश भर में पर्यटन का हब बनाया जाएगा. कोटा, बूंदी रेलवे स्टेशन पर विकास के कई कार्य करवाए जाएंगे. बूंदी रेलवे स्टेशन पर लाखों की लागत से यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार होगा. इस रेलवे स्टेशन की सारी दीवारों पर बूंदी चित्र शैली बनाई जाएगी, ताकि देश में रेलवे स्टेशन एक नई ऊंचाइयों को छू सके. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने बूंदी दौरे के दौरान एबीपी न्यूज़ से fखास बातचीत करते हुए इन स्टेशनों पर हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में बूंदी की अलग पहचान है. यहां के पर्यटन अपने आप में देश में एक अलग छवि बनाते हैं. हमारा प्रयास है कि बूंदी की विश्व प्रसिद्ध चित्र शैली को रेलवे स्टेशन पर लगाया जाए और यहां आने वाला यात्री चित्र शैली को देखकर देश विदेश में इस विरासत और संस्कृति को सवार सकें.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में ओम बिरला ने ये कहा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बूंदी रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने लाखों रुपए की लागत से करवाए जाने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास कर आम लोगों को समर्पित किया. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि कोटा, बूंदी, डकनिया स्टेशन के विकास कार्यों को करवाने के लिए हमने की योजना बनाई है. इसके तहत इन तीनों स्टेशनों पर 300 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य करवाये जाएंगे. बूंदी में 60 लाख की लागत से यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा. जिसमें आधुनिक टॉयलेट, टिकट विंडो, प्लेटफार्म सहित कई विकास कार्य होंगे. ताकि रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुविधा मुहैया की जा सके.
बूंदी विधायक ने स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग की
बूंदी अपने ऐतिहासिक महल और बावड़ीयों के लिए देश भर में जाना जाता है. ऐसे में यहां लंबे समय से मांग है कि बूंदी रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का भी ठहराव हो. बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने कार्यक्रम में स्पेशल ट्रेन का ठहराव करने की मांग की. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पिछले दिनों आरटीडीसी के मैनेजर से बैठक हुई थी. जिसमे पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के ठहराव को लेकर बातचीत हुई थी. हमारी कोशिश है कि जल्द ही बूंदी में भी पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन रुके. इसी को ध्यान में रखते हुए बूंदी रेलवे स्टेशन पर बूंदी चित्र शैली की पेंटिंग बनवाई जाएंगी. पेंटिंग को देखकर लोग स्टेशन पर ही बूंदी के पर्यटन को देख लेंगे. इससे ट्रेन में सवार देश-विदेश के हजारों पर्यटक संस्कृति से रूबरू हो सकें.
बूंदी का चावल पूरे वर्ल्ड में फेमस
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि बूंदी का चावल देश में नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में अपनी पहचान रखता है. यहां की बासमती चावल ईरान, इराक, सऊदी अरब में बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट होती है. यही नहीं कोटा स्टोन, सैंड स्टोन भी बड़ी मात्रा में एक्सपोर्ट हो रहा है. हमारा प्रयास यह है कि यहां और भी ज्यादा उद्योग धंधे विकसित हो. एक कार्य योजना बने ताकि लोगों में रोजगार के अवसर प्रदान हो सके. हमारी कोशिश है कि मंडी में अच्छे दामों में किसानों का चावल खरीदा जाए और उचित मात्रा में एक्सपोर्ट हो.
Rajasthan Weather Update:उदयपुर और फलोदी में हुई बारिश, लुढ़का तापमान, इतने दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क