Attack on Transport Department Team in Bundi: राजस्थान के बूंदी जिले में खनन माफिया का दुस्साहस सामने आया है. कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर नाकाबंदी तोड़कर खनन माफिया पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकला. पीछा करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से परिवहन विभाग की टीम की बोलेरो को टक्कर मार दी और कूदकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची केशवरायपाटन पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. परिवहन विभाग के निरीक्षक वर्षा गोयल ने बताया कि टीम कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर चेक पोस्ट लगाकर नाकेबंदी कर रही थी. इसी दौरान पत्थर लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली कोटा की तरफ से आती हुई दिखाई दी.


खनन माफिया ने परिवहन विभाग की टीम पर किया हमला


रोकने का इशारा करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली का ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर निकल गया. परिवहन विभाग की टीम ने बोलेरो से ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया तो खनन माफिया ने ट्रॉली को ऊंचा किया और बीच रोड पर पत्थरों को खाली करने के बाद ट्रैक्टर को दौड़ा दिया.


देलूंदा गांव तक पीछा करते पहुंचे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार में बोलेरो की तरफ लाया और चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूदकर भाग निकला. ट्रैक्टर-ट्रॉली से बोलेरो को टक्कर लगी, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से परिवहन विभाग की टीम की जान बच गई. केशवरायपाटन पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है. 


राष्ट्रपति ने मध्य प्रदेश, मद्रास, ओडिशा और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति की, देखें लिस्ट


केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari बोले- साल 2025 तक सड़क हादसों में 50% तक कमी लाने की कर रहे कोशिश