Udaipur News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी) को मौजूदा मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट से कई वर्गों की उम्मीदें पूरी हुईं तो कई को निराशा हुई. हर वर्ग अपने फायदे और नुकसान को आधार बनाकर बजट का आंकलन कर रहा है. इसी क्रम में राजस्थान के अजमेर मंडल की बात करें तो रेलवे को कई सौगातें मिली हैं. जिसमें इस मंडल को नई रेल लाइन, विद्युतीकरण, आमान परिवर्तन सहित कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें नई रेल लाइन के लिए डूंगरपुर से रतलाम वाया बांसवाड़ा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 176.47 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक को 150 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा.


नई रेल लाइनों की सौगात और आवंटित बजट
अजमेर- कोटा (नसीराबाद-जलिन्द्री) 145 किलोमीटर लंबा, जिसके लिए 50 करोड़ 1 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. 
पुष्कर- मेड़ता 59 किलोमीटर, लागत 50 करोड़ 1 लाख रुपये.
अजमेर(नसीराबाद)- सवाई माधोपुर वाया टोंक रेल लाइन. जिसकी लंबाई 165 किलोमीटर है और बजट 100 करोड़ 1 लाख रुपये.
बांगड़ग्राम- रास के बीच 27.8 किलोमीटर रेल लाइन के लिए 2 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान.
रतलाम- डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा, लंबाई 176.47 किलोमीटर और बजट 150 करोड़ रुपये.
तिरंगा हिल- आबू रोड वाया अंबाजी लंबाई 89.38 किलोमीटर और बजट 300 करोड़ रुपये.
नीमच- बड़ी सादड़ी, लंबाई 48 किलोमीटर और लागत 100 करोड़ रुपये.


यह मिला अमान परिवर्तन
अजमेर- चित्तौड़गढ़ उदयपुर ( 300 किलोमीटर) उदयपुर से उमरा (11 किलोमीटर) तक विस्तार और मावली- बड़ी सादड़ी 82.08 किलोमीटर आधारभूत मोडिफिकेशन कार्य के लिए 50 करोड़ रुपये.
मारवाड़ -मावली 152 किलोमीटर के लिए 75 करोड़ रुपये.


यह होगा दोहरीकरण का कार्य
आबूरोड- सारोत्रा रोड 23.12 किलोमीटर पैच डबलिंग के लिए 1 करोड़ रुपये.
स्वरूपगंज- आबू रोड 25.36 किलोमीटर पैच डबिंग के लिए 1 करोड़ रुपये.
सरोत्रा रोड- करजोड़ा 23.59 किलोमीटर पैच डबलिंग के लिए 1 करोड़ रुपये.
रानी- केशवगंज 59.5 किलोमीटर के लिए 10 लाख रुपये.
अजमेर- बांगड़ग्राम 48.43 किलोमीटर के लिए करोड़ रुपये.
गुड़िया- मारवाड़ 43.5 किलोमीटर और करजोड़ा - पालनपुर 5.4 किलोमीटर के लिए 5 लाख रुपये.
बांगड़ग्राम- गुड़िया 47 किलोमीटर पैच डबलिंग के लिए 1 करोड़ रुपये.
रानी- मारवाड़ जंक्शन 54.50 किलोमीटर पैच डबलिंग के लिए 2.97 लाख रुपये.
अजमेर- चित्तौड़गढ़ 186 किलोमीटर के लिए 105 करोड़ रुपये.


इन जगहों पर होगा विद्युतीकरण का कार्य
बांगड़ग्राम - रास खंड व रास- श्री सीमेंट साइडिंग के लिए 1.50 करोड़ रुपये.
नाथद्वारा टाउन नई लाइन का विद्युतीकरण के लिए 4 करोड़ 17 लाख 50 हजार रूपए.
3000 मेट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करने के लिए भिनवालिया- पालनपुर खंड के लिए विद्युत कर्षण प्रणाली का उन्नयन (अपग्रेड) कार्य के लिए 37.25 करोड़ रुपये.
चित्तौड़गढ़- उदयपुर खंड के लिए विद्युत कर्षण प्रणाली का उन्नयन कार्य के लिए 17.74 करोड़ रुपये.


सुविधा और विकास के लिए भी बजट आवंटित 
उदयपुर सिटी-बड़ी लाइन ए श्रेणी दुर्घटना सहायता रेलगाड़ी के लिए 10 लाख रुपये.
मदार- पालनपुर खंड पर समपार फाटक संख्या 132 के बदले दो लेन का ऊपरी सड़क पुल निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये.
मदार- पालनपुर खंड पर 7 विभिन्न समपार फाटकों के बदले दो लेने वाले ऊपरी सड़क पुलों के लिए 6 करोड़ रुपये.
मदार- पालनपुर खंड पर 3 विभिन्न समपार फाटकों के बदले चार लेन वाले ऊपरी सड़क पुलों के लिए 5 करोड़ रुपये.
उदयपुर- हिम्मतनगर खंड पर 52 विभिन्न समपार फाटकों पर निकले सड़क पुल(RUB) के लिए 5 करोड़ रुपये.
अजमेर मंडल पर 65 विभिन्न समपार फाटकों पर निकले सड़क पुल (RUB) के लिए 10 करोड़ रुपये.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan: IIM उदयपुर में आज से शुरू होगा ऑडेसिटी कार्यक्रम, मैनेजमेंट के छात्रों का दिखेगा हुनर