Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस सूची में 20 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. बसपा ने इसमें ज्यादातर मेवाड़ यानि उदयपुर संभाग की सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है. इससे पहले बसपा कई प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है. बसपा ने विधानसभा स्पीकर और कांग्रेस के दिग्गज नेता सीपी जोशी के सामने नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी को टिकट दिया है.

कहां से किसे दिया टिकटबहुजन समाज पार्टी ने अपनी इस लिस्ट में मुंडावर से पृथ्वीराज, गोगुंदा से दलपत गरासिया, झाड़ोल से निंबाराम भील, सलूंबर से कन्हैया लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा, भीम से हुकमाराम, नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुंभलगढ़ से नारायण लाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, आसपुरा से दिलीप मीणा को टिकट दिया है.

 

राजेंद्र राठौड़ के सामने इस नेता को टिकटइसी तरह मायावती की पार्ट ने कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा, चौरासी से विजयपाल रोत, घाटोल से बापूलाल गणावा, गढ़ी से सूर्यलाल खाट मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर, भादरा से रामनाथ शर्मा, लाडनूं से नियाज़ मोहम्मद, पोकरण से तुलसाराम, धोद से कालूराम मेहरड़ा और तारानगर से छोटूराम को चुनावी मैदान में उतारा है. तारानगर में बसपा के छोटूराम का मुकाबला नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से होगा.

राजस्थान में बसपा 20 उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रदेश में अब तक कुल 42 प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. पहले पार्टी 22 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है. वहीं अब बसपा ने 20 प्रत्याशियों के बाद कुल 42 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: जिला नहीं बनने पर अपनी ही सरकार के विरोध में बिना जूते घूमे थे विधायक, जानें अब टिकट मिला या नहीं?