जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात ‎सीमा सुरक्षा बल के जवान ने आत्महत्या कर ली. जवान ने शहर की कलाकार कॉलोनी स्थित होटल के कमरे में ब्लेड से अपनी नस काटकर जिंदगी खत्म कर ली. ‎‎केरल के रहने वाले 42 साल के जवान का नाम शिन्स मोन टीएम बताया जा रहा है. जवान जैसलमेर स्थित 192 बीएन बीएसएफ  में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. जानकारी के मुताबिक जवान ने 2 दिनों से रूम का दरवाजा नहीं खोला, इसके बाद होटल संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. ‎

Continues below advertisement

10 सितंबर को ही घर से लौटा था जवान

‎सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. कमरे में चारों तरफ खून ही खून बहा हुआ था. शव के पास ही खून से सना ब्लेड पड़ा हुआ था. जवान पिछले 8 महीने से जैसलमेर में ड्यूटी कर रहा था. 10 सितंबर को वह छुट्टी से केरल से वापस लौटा था. तब से होटल में ही रह रहा था.

‎नहीं मिला सुसाइड नोट

‎आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस और BSF के अधिकारी मौके पर पहुंचे. शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. ‎शव को जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Continues below advertisement