Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को कहा कि मौजूदा भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की किसी जनहितैषी योजना को बंद नहीं किया है. राठौड़ ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ ‘वाहवाही लूटने’ के लिए योजना बनाई है तो उसकी समीक्षा होना लाजमी है.
कांग्रेस पार्टी मौजूदा सरकार के उस फैसले का विरोध कर रही है जिसमें पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाए गए कुछ जिलों और संभागों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.
'समीक्षा होना है लाजमी'राठौड़ ने कहा, “बीजेपी सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की किसी भी जनहितैषी योजना को बंद नहीं किया लेकिन अगर कांग्रेस ने केवल वाहवाही लूटने के लिए योजना बनाई है तो उसकी समीक्षा होना लाजमी है.”
उन्होंने कहा कि पिछली अशोक गहलोत सरकार ने पांच साल तक पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जैसी महत्वपूर्ण परियोजना को अटकाए रखा लेकिन बीजेपी सरकार ने आने के बाद सबसे पहले ईआरसीपी परियोजना पर काम किया और एमओयू के बाद टेंडर प्रक्रिया तक शुरू करने का ऐतिहासिक काम हुआ.
'कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाया है'राठौड़ ने कहा कि बीजेपी सरकार की ओर से एक साल में किए गए जनहितैषी कार्य कांग्रेसी नेताओं को नजर नहीं आ रहे है और कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाया है, कभी संविधान के नाम पर तो कभी ईवीएम के नाम पर. कांग्रेस ने मौजूदा सरकार द्वारा बांसवाड़ा संभाग को खत्म करने के विरोध में सोमवार को बांसवाड़ा शहर में जनसभा की.
'सड़क से सदन तक किया जाएगा आंदोलन'इस सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार के जिलों व संभागों को समाप्त करने के फैसले के खिलाफ 'सड़क से सदन' तक आंदोलन किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार आई है जिसने पिछली सरकार के दिए 'तोहफे' जनता से छीन लिए हैं.
Rajasthan: बीजेपी ने जयपुर के 13 मंडल अध्यक्ष घोषित किए, देखिए नामों की पूरी लिस्ट