Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज (16 मार्च) भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जा रहा है. बीजेपी द्वारा यातायात चौराहे के पास मंच बनाया गया है. बीजेपी इस विरोध प्रदर्शन में 15 से 20 हजार लोगों के इकट्ठे होने का दावा कर रही है. सतीश पूनिया (Satish Poonia) सहित कई प्रदेश के नेता इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे. कलेक्ट्रेट के बाहर बेरिकेटिंग की गई है, जिससे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट पर रोका जा सके.
जनसभा यातायात चौराहे पर स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर भी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पार्पित करेंगे और उसके बाद जनसभा को सम्बोधित कर कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया एक वाहन में सवार होकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचेंगे.
बीजेपी द्वारा हल्ला बोल जनाक्रोश और कलेक्ट्रेट के घेराव के आह्वान को देखते हुए जिला एसपी द्वारा सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं. यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर में फिक्स पिकेट लगाए गए हैं. जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को लेकर कार्यक्रम में आएंगे. यातायात व्यवस्था और जिले के दूरदराज क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए कॉलेज ग्राउंड में ही पार्किंग की व्यवस्था की गई.
रास्ते को किया गया डायवर्ट
बिजलीघर चौराहे से कलेक्ट्रेट को जाने वाले रास्ते को डायवर्ट किया गया है. बिजली घर से यातायात चौराहे पर जाने के लिए उन्हीं को प्रवेश दिया जायेगा, जो हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयेंगे. सारस चौराहे से बिजलीघर आने वाले लोगों को घने के गेट के सामने से राजेन्द्र नगर होकर आना होगा या फिर सर्किट हाऊस से मल्टीपर्पज चौराहे से मान सिंह सर्किल होकर आना होगा. मल्टीपर्पज चौराहे से यातायात चौराहे के लिए वही जायेंगे, जो कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आयेंगे.
बीजेपी द्वारा मिनी सचिवालय का घेराव करने के आव्हान के बाद जिला एसपी के द्वारा कलेक्ट्रेट को पुलिस छावनी बना दिया गया. एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने खुद कमान संभाले हुए हैं. कलेक्ट्रेट के बाहर बेरिकेटिंग की गई है किसी को भी बिना परमिशन के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. कलेक्ट्रेट की दीवारों पर भो बल्लियां लगाकर बेरिकेटिंग की गई, जिससे कोई दीवार पर चढ़कर भी कलेक्ट्रेट के अंदर प्रवेश कर सकें.
क्या कहना है पुलिस का
भरतपुर जिला एसपी श्याम सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन है. साथ ही कलेक्ट्रेट के घेराव का भी आह्वान किया गया है. बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के व्यापक प्रबंध किये हैं. एसपी ने बताया कि इसके लिए 5 एडिशनल एसपी, 8 डीवाईएसपी और लगभग 500 पुलिस जवानों का जाब्ता लगाया गया है.
सभा स्थल के पास पार्किंग और कलेक्ट्रेट के चारों ओर शहर में भी यातायात व्यवस्था के लिए भी पिकेट लगाए हैं, पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद है. आने वाले वाहनों की पार्किंग एमएसजे कॉलेज के ग्राउंड में कराई जाएगी, किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह से अलर्ट हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: मेधावी छात्राओं को अशोक गहलोत सरकार का तोहफा, इस योजना के तहत फ्री मिलेंगी स्कूटी