Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अब पार्टियों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने के लिए मैदान में उतर रहे है. पूर्वी राजस्थान का सिंह द्वार कहा जाने वाला भरतपुर संभाग पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नजर है. कांग्रेस ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान को फतह कर सरकार बनाई थी. बीजेपी का वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग में सूपड़ा साफ हो गया था. इस बार दोनों ही पार्टियां भरतपुर संभाग को फतह करने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. 18 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भरतपुर जिला मुख्यालय पर जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. आज बीजेपी पदाधिकारियों द्वारा सभा स्थल पर भूमि पूजन कर पंडाल लगाने की शुरुआत की है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी के नेतृत्व में बीजेपी के पदाधिकारियों ने एमएसजे कॉलेज ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की सफलता के लिए भूमि पूजन किया.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि 18 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में सभा का आयोजन किया जाएगा. सभा में पूरे जिले की सातों विधानसभाओं के बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस सभा को लेकर बीजेपी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. बैठक की सफलता के लिए प्रत्येक मण्डल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से राजस्थान की कांग्रेस सरकार उखाड़ फेंकने का आगाज करेंगे.
संभाग की सभी सीट जीतेगी बीजेपी
बीजेपी नेता अरुण चतुर्वेदी का कहना है की वर्ष 2018 की हार का बदला भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस से लेगी और इस बार भरतपुर जिले के सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी साथ ही संभाग की 19 विधानसभा सीटों में से एक आध को छोड़कर सभी पर बीजेपी जीत का परचम फहराएगी. भूमि पूजन के अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, भरतपुर संभाग प्रभारी सोम कान्त शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी तिवारी, सतेन्द्र गोयल, जितेन्द्र फौजदार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा भारद्वाज, मोहन सिंह रारह, नरेन्द्र सिंघल, सुनील प्रधान, प्रेम सिंह आर्य, श्याम सुन्दर गौड, यश अग्रवाल, उदय सिंह, देवो पण्डा, अशोक सिंघल, दिनेश भातरा सहित काफी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे.