Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक (Paper Leak) मामले में  प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी तेज हो गई है. रीट परीक्षा (REET Exam) के अलावा अन्य मामलों में भी जांच शुरू हो सकती है. वहीं, जब से राजस्थान में ईडी की एंट्री हुई है तब से बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ( Kirodi Lal Meena) ने पूरी कमान संभाल ली है. उन्होंने इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वह आईटी विभाग में हुए घोटाले को लेकर परिवादी के साथ ईडी कार्यालय जाएंगे और शिकायत दर्ज कराएंगे. अ

किरोड़ी लाल जहां ईडी के पास शिकायत लेकर जाने वाले हैं, वहीं सीएम अशोक गहलोत इस छापेमारी से खुश नहीं हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि जब पेपर लीक मामले की जांच एसीबी कर रही है फिर केंद्रीय एजेंसी इसमें हस्तक्षेप क्यों कर रही है.

ईडी के दायरे में हैं ये परीक्षाएंअभी तो रीट और वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में ही ईडी की कार्रवाई सामने आ रही है. लेकिन, सूत्रों की माने तो ईडी की जांच के दायरे में कई भर्ती परीक्षाएं और उनके परिणाम भी आ सकते हैं. कुल 5-6 दूसरी भर्ती परीक्षाएं भी शामिल हैं जैसे, आरपीएससी द्वारा कराई गई आरएएस औप सब इंस्पेक्टर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित जेईएन और वीडीओ भर्ती परीक्षा, राजस्थान पुलिस की ओर से आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परीक्षा और राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आयोजित जूनियर और कमर्शियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की भी जांच हो रही है. इन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ी की सूचना है.

बाबू लाल कटारा से पूछताछआरपीएससी सदस्य बाबू लाल कटारा से पूछताछ हुई है. सूत्रों का कहना है इनके संबंध कुछ बड़े नेताओं से भी है. चर्चा यहां तक है कि बाबू लाल कटारा ने आरपीएससी सदस्य बनने के लिए एक करोड़ से अधिक रुपये दिए थे. अब सवाल इसी मसले पर घूम रहा है कि वह एक करोड़ से अधिक रुपये किसे और कब दिए गए ? इन सब मामलों पर जल्द ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है.

एसओजी के अधिकारी की भी है तलाशईडी की टीम ने पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी वह तो घर पर नहीं मिला लेकिन उसके पिता ईडी की डर से अलमारी में छुपे बैठे थे. लेकिन अंदर बंद होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. ईडी ने पहले उन्हें गिरफ्तार किया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में एसओजी के अधिकारी की भी तलाश की जा रही है जो कि जांच टीम में रहते हुए सुरेश ढाका को सूचना लीक कर रहा था. 

ये भी पढ़ें-

Rajasthan News: उदयपुर रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम शुरू, जानिए यात्रियों के लिए क्या होंगी सुविधाएं?