Balmukund Acharya on Muslims: राजस्थान विधानसभा के चुनावी नतीजों के अगले ही दिन चर्चा में आए जयपुर की हवामहल सीट से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. साथ ही विधायक बालमुकुंद ने इंडिया गठबंधन को भी निशाना पर लिया. इसके अलावा एमएलए ने हज, तीन तलाक और मुसलमानों को लेकर भी बयान दिया.


न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, "कांग्रेस और ठगबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है और न ही इनका कोई भविष्य है. अब तक इन्होंने सिर्फ लोगों को गुमराह किया है और अभी भी यही कर रहे हैं. लेकिन अब जनता जागरुक हो गई है."


 






आचार्य ने कहा कि जिन लोगों के भरोस कांग्रेस थी उसने उन लोगों को भी धोखा दिया है. ये समुदाय विशेष के लोगों का भी भला नहीं किया. इन्होंने मुसलमानों की भलाई की बात तो कही लेकिन ऐसा किया नहीं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक की जैसी बड़ी समस्या को हल किया. हज यात्रा में आने वाली समस्याओं को दूर कर हज यात्रा की समस्याओं को दूर किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को परिवार मानकर काम कर रहे हैं. देश की 142 करोड़ की जनता का विश्वास पीएम मोदी के साथ है.


बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये साफ कर चुके हैं कि संविधान प्रदाता खुद भी आ जाएं तो कोई परिवर्तन नहीं हो सकता. यानी साफ है कि आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. 


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनके मित्र मिथ्या फैलाकर माहौल बना रहे हैं, लेकिन आज सभी लोग जागरुक हैं सभी समझदार हैं. देश की जनता को इनके झूठ से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विश्वास के तहत काम कर रहे हैं और जमीन पर ये सभी को नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें


'अब भारत सरकार जनता को...', कोविशील्ड वैक्सीन पर उठे सवालों के बीच अशोक गहलोत ने केंद्र को घेरा