Japur News: भजनलाल सरकार के एक साल पूरे होने और 17 दिसम्बर को जयपुर के दादिया में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. विधिवत, पांच दिनों से इसके लिए काम भी चल रहा है. 44 जिलों में एक-एक जिला समन्वयक बनाए गए हैं. इसके लिए कार्यक्रम संयोजक पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को बनाया गया है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आधुनिक भागीरथ बनकर संशोधित ईआरसीपी के माध्यम से 21 जिलों को पीने का पानी 251000 हेक्टेयर नया सिंचित क्षेत्र और 152000 हैक्टयर सिंचित क्षेत्र का पुर्नरुद्धार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. वहीं स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत के समय हरियाणा के साथ यमुना जल समझौते को 32 वर्ष बाद धरती पर उतारने का काम मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम है.
ये है जिला संयोजकों की लिस्ट
सीआर चौधरी को बीकानेर शहरजगतनारायण जोशी को बीकानेर देहातदशरथ सिंह शेखावत को श्रीगंगानगरइन्द्रा चौधरी को हनुमानगढ़संतोष अहलावत को चूरूनारायण सिंह देवल को जयपुर शहरसंजीव भारद्वाज को जयपुर देहात (दक्षिण)ओमप्रकाश भडाना को जयपुर देहात (उत्तर)वासुदेव चावला को सीकरलक्ष्मीकांत भारद्वाज को अलवर दक्षिणहमीद खान मेवाती को अलवर उत्तरओम सारस्वत को झुन्झुनूंअजीत मांडण को दौसासोमकान्त शर्मा को भरतपुर, पंकज मीणा को धौलपुर, नारायण मीणा को करौलीमोती लाल मीणा को सवाई माधोपुरप्रसन्न चन्द मेहता को अजमेर शहरविजेन्द्र पूनियां को अजमेर देहातचम्पा लाल गेदर को टोंकमिथलेश गौतम को भीलवाड़ापुखराज पहाडिया को नागौर शहरअशोक सैनी को नागौर देहातकैलाश चौधरी को जोधपुर शहरमहेन्द्र बोहरा को जोधपुर देहात दक्षिण अन्नतराम विश्नोई को जोधपुर देहात उत्तरसांवलाराम देवासी को पालीडॉ. महेन्द्र कुमावत को जालौररेवन्त सिंह राजपुरोहित को सिरोहीआईदान सिंह भाटी को बाड़मेरराजेन्द्र बोराणा को बालोतराभोपाल सिंह बडला को जैसलमेरनाहर सिंह जोधा को उदयपुर देहात और उदयपुर शहरगजपाल सिंह राठौड को राजसमन्दअनिता कटारा को बांसवाड़ाकमलेश पुरोहित को डूंगरपुरपिंकेश पोरवाल को चित्तौड़गढ़श्रवण सिंह राव को प्रतापगढ़भूपेन्द्र सैनी को कोटा देहात और कोटा देहातपारस जैन को बारांअंकित चेची को बूंदीछगन माहुर को झालावाड़
ये भी पढ़ें: Rajasthan: बुजुर्ग महिला को 7 दिनों तक रखा Digital Arrest, उड़ाए 80 लाख रुपये, 15 गिरफ्तार