Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी दलों और राज नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है. राजस्थान के वागड़ में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुई पूर्व जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं कि हमे वोटिंग परसेंटेज बढ़ाना है. भगवान राम के नाम वोट डलवाओ, जो नहीं डाले वह राम के खिलाफ. यही नहीं, पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. ये दोनों दिग्गज वागड़ से कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे और अब एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.


दरअसल, भगवान राम के बयान पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह महेंद्रजीत सिंह मालवीय के बीजेपी में शामिल होने के एक दो दिन बाद की बताई जा रही है. वह बीजेपी पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए भगवान राम को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि शहर (बांसवाड़ा) में भगवान राम के नाम पर वोट डलवाओ, जो नहीं डाले वह भगवान राम के खिलाफ. इसके पीछे उन्होंने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने का कारण बताया. महेंद्रजीत सिंह मालवीय के इस बयान पर बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ताल बजाते हुए इसे सही ठहरा रहे हैं.




'जीतने के दो माह के अंदर जाएंगे जेल'
पूर्व मंत्री अर्जुन बामनिया ने मालवीय पर मंत्री रहते हुए 15 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगाया था. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 40 साल के राजनीतिक करियर पर कोई आरोप लगा दे ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्हें डर है कि मैं टिकट ले आया, तो  मैं ही जीतूंगा क्योंकि लहर ही ऐसी चल पड़ी है. अर्जुन बामनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह टीएडीए मंत्री थे तब हॉस्टल के बच्चों का नमक मिर्ची, टेबल, कुर्सी का पैसा खा गए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मुझे जीतने दो, दो माह के अंदर जेल में होंगे. मैंने 15 हजार करोड़ रुपये खाए, तो इतना पैसा मैंने ले जाकर रखा कहां होगा.


ये भी पढ़ें: Jaipur: इमारत का बेसमेंट ढहने से तीन मजदूरों की मौत