राजस्थान प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक कर्मचारी पर बड़े अधिकारियों और राजनेताओं के साथ सेल्फी वायरल कर खुद को ‘सीएमएचओ ऑफिस से परमेंद्र सिंह’ बताकर रौब जमाने, महिला कर्मचारियों से अभद्रता करने और झोला छाप डॉक्टरों से मंथली वसूली करने के ऑडियो वायरल होने के बाद मामला प्रकाश में आया हैं.
हाल ही में करेड़ा सीएससी के आधिकारिक सोशल मीडिया ग्रुप पर सीएम भजन लाल शर्मा , बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ,पूर्व सांसद सुभाष बहेडिया, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल और सीएमएचओ भीलवाड़ा गोस्वामी के साथ के कैप्शन लिखे फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिन्हें परमेंद्र सिंह चुंडावत के निजी नंबरों से शेयर किया गया. वहीं ऑफिशल ग्रुप में एक महिला कर्मचारी के साथ मेसेज के जरिए अभद्रता करते हुए और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियो क्लिप्स वायरल हुए हैं, जिनमें एक व्यक्ति खुद को ‘सीएमएचओ ऑफिस से परमेंद्र सिंह’ बताते हुए झोला छाप चिकित्सकों से 20/20 हजार रुपयों की मांग करता है और रुपए नहीं देने पर कार्रवाई की धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकाते सुना गया.
इन ऑडियो क्लिप्स ने जिले भर में सनसनी मचा दी है. इसके बाद सीएम से लेकर जिला चिकित्सा अधिकारियों के साथ की सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल सेल्फियों और धमकी भरे संदेशों की भरमार पड़ी हुई हैं , जिनका मकसद अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाना ओर अपना रुतबा कायम करने का प्रयास के रूप में देखा गया हैं, इस व्यक्ति का नाम परमेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिसे पूर्व में करेड़ा सीएचसी से एपीओ किया गया था. इसके बावजूद, यह मांडल उप जिला चिकित्सालय के स्थान पर सीधे जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत रहा, जो खुद में एक सवाल खड़ा करता है.
पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण और शिकायतें दर्जमिली जानकारी के अनुसार परमेंद्र सिंह के विरुद्ध पूर्व में करेड़ा थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है. बावजूद इसके, उसका जिला कार्यालय में बैठे रहना, उसके कथित रसूख और 'ऊपरी सपोर्ट' की ओर इशारा करता है. वही वायरल ओडियो जिसमें अपने आपको पावर फूल बताते हुए जिलेभर में तथाकथित रूप से प्रैक्टिस करने वाले झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने की एवज में रुपए मांगने नहीं देने पर अभद्र. भाषा के साथ उन्हें देख लेने जैसी कई बापूनगर , बेमाली , करेड़ा , चावण्डिया , भीलवाड़ा बापू नगर क्षेत्र में हुई चर्चाओं की ओडियो क्लिप की भरमार देखी जा सकती हैं , वही एपीओ के बाद मांडल उप जिला चिकित्सालय में सेवाएं प्रदान करनी थी लेकिन जिला चिकित्सा प्रभारी कार्यालय में सेवाएं देने का कारण सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है.
राजनेताओं के साथ सेल्फी का खेलपरमेंद्र सिंह पर आरोप है कि वह सीएम भजन लाल शर्मा , बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ , सांसद सुभाष बहेडिया , मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल जैसे राजनेताओं और सी एम एच ओ चेतन पूरी गोस्वामी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ली गई सेल्फियों को सोशल मीडिया पर वायरल करता, ताकि वह सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर प्रभाव डाल सके. यह एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जिससे वह खुद को सत्ता से जुड़ा हुआ साबित कर सके और दबाव में आकर कर्मचारी उसका लोहा मानते हुए उसके कहे अनुसार कार्य कर सके.
महिला कर्मचारियों पर दबाव और अभद्र भाषाऑफिशियल सोशल मीडिया ग्रुप में एक महिला कर्मचारी के साथ भी अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया हैं , महिला कर्मचारियों ने भी उसके खिलाफ दबाव बनाने और अपमानजनक भाषा प्रयोग करने की शिकायत दी हैं.जिस पर फिलहाल किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं.
करेड़ा सी एच सी केंद्र से हाल ही में 31 अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी गोविन्द सोनी ने वरिष्ठ कार्यालय सहायक परविंदर सिंह चुंडावत पर रुपए मांगने के गंभीर आरोप लगाए हैं. गोविन्द सोनी के अनुसार, परविंदर सिंह अपने प्रभाव और राजनीतिक पहुंच का दुरुपयोग करते हुए कर्मचारियों पर दबाव बनाता था. उसने उच्च पदस्थ नेताओं जैसे मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक के साथ फोटो दिखाकर कई कर्मचारियों को डराया और अनावश्यक माँगें कीं. सेवानिवृत्त अधिकारी का आरोप है कि पेंशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के एवज में परविंदर सिंह ने ₹50,000 की रिश्वत की मांग की, जो उन्होंने देने से इनकार कर दिया था.
इस संबंध में समय रहते चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को शिकायत भेजी गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, परविंदर सिंह पर आरोप है कि वह आए दिन संगठन प्रतिनिधियों और चिकित्सा अधिकारियों तक को खुलेआम धमकाता है कि “मेरे संबंध जयपुर तक हैं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.”
वरिष्ठ कर्मचारी ने की पहचान वायरल ओडियो कीवर्तमान में कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक बंगाली डॉक्टर से कथित रूप से पैसे माँगने की बातचीत शामिल है. गोविन्द सोनी ने आवाज की पहचान परविंदर सिंह के रूप में की है. बावजूद इसके, विभाग की ओर से कोई ठोस जांच या कार्रवाई नहीं हुई है. यह भी आरोप है कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा और संबंधित अधिकारी इस पूरे प्रकरण में मौन साधे हुए हैं और कार्रवाई से बच रहे हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेड़ा में पदस्थ रहे वरिष्ठ कार्यालय सहायक परविंदर सिंह चुंडावत पर गंभीर आरोप सामने आए हैं. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर अवताड़े ने पुष्टि करते हुए बताया कि परविंदर सिंह द्वारा लगातार विभागीय कार्यों में लापरवाही, महिला कर्मियों से अभद्रता, सोशल मीडिया पर राजनेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट कर कर्मचारियों को डराने जैसे कई आपत्तिजनक कृत्य किए गए.
डॉ. अवताड़े के अनुसार, परविंदर सिंह समय पर कार्यालय नहीं आता था और कार्यों को जानबूझकर लंबित रखता था. जब एक वरिष्ठ स्टाफ नर्स के पेंशन प्रकरण की प्रक्रिया चल रही थी, तब परविंदर सिंह द्वारा उनसे पैसों की मांग की गई. इसकी लिखित शिकायत स्वयं डॉ. अवताड़े को प्राप्त हुई थी. उन्हीं के अनुसार, उक्त अनियमितताओं के कारण परविंदर सिंह को एपीओ किया गया था. इतना ही नहीं, परविंदर सिंह के विरुद्ध एक आपराधिक मामला भी दर्ज हो चुका है.
डॉ. अवताड़े ने हाल ही में वायरल हो रही कुछ ऑडियो क्लिप्स की भी पुष्टि की, जिनमें परविंदर सिंह कथित रूप से कुछ संविदा चिकित्सकों से पैसे माँगते हुए सुने जा सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं उनकी आवाज को भली-भाँति पहचानता हूँ और यह वायरल ऑडियो उन्हीं की है.”
सोशल मीडिया पर वायरल ओडियो सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर 5 से अधिक ओडियो वायरल' चल रहे है जिसमें अपने आपको परमेंद्र सिंह चुंडावत बताते हुए कॉल पर अभद्र भाषाओं का प्रयोग करते हुए धमकाया जा रहा हैं और उनसे रुपयों की खुली डिमांड की जा रही हैं एक ओडियो में धमकाने वाला ये कहता सुन जा सकता हैं कि मेरा बेमाली चखेड़ ओर करेड़ा में खौफ है तुम समझ नहीं रहे हो मैं क्या कर सकता हु तुम मेरी डिमांड तत्काल पूरी करो वर्ना फिर खामियाजा भुगतने के लिए तैयार हो जाओ. इस तरह की कई ओडियो क्लिप वायरल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: ब्यावर में जेसीबी से लटकाकर ड्राइवर को पीटने वाले आरोपी का मिट्टी में मिला रसूख, पुलिस ने निकाला जुलूस