राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के सलेमपुर खुर्द गांव के रहने वाले अनूप कुमार पुत्र मोतीलाल जाती जाटव की शादी 14 नवंबर 2021 में नगला हवेली की रहने वाली पंकज कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी की इच्छा के अनुसार पति ने मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और बीएसटीसी का कोर्स भी कराया. अब पत्नी सरकारी शिक्षिका बन गई है तो साथ रहना नहीं चाहती है. मामला अपर जिला न्यायाधीश तक पहुंच गया है. पीड़ित पति अनूप कुमार ने जिला कलेक्टर को परिवाद देकर गुहार लगाई है.

'कोचिंग सहित अन्य खर्चे भी उठाये'

अनूप कुमार ने बताया है कि मेरी शादी 14 नवंबर 2021 में नगला हवेली की रहने वाली पंकज कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद पत्नी की इच्छा के अनुसार पति ने मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और बीएसटीसी का कोर्स भी कराया साथ ही कोचिंग सहित अन्य खर्चे भी उठाये.

अनूप आगे बताया कि उसकोचिंग करने के लिए भरतपुर के सूरजपोल दरवाजे के पास किराये का कमरा दिलाया और खाने - पीने का खर्चा उठाया. वर्ष 2021 में बीएसटीसी कराकर कोचिंग कराई कोचिंग के लिए 10 हजार 500 रुपये का मोबाईल भी दिलाया.

'पत्नी ने मेरे साथ रहने से कर दिया है इंकार'

पत्नी ने कहा था की जब वह पढ़ लिखकर कुछ बन जाएगी तो अपने घर परिवार को संभल लेगी घर की स्थिति अच्छी हो जाएगी. लेकिन राज्य सरकार द्वारा जारी प्रथम लेवल 2023 की शिक्षक परीक्षा में सफल होकर सरकारी स्कूल शिक्षक बन गई. शिक्षक बनते ही पत्नी के व्यवहार में फर्क आने लग गया माता - पिता के साथ अभद्रता करने लग गई और नौकरी लगने के बाद दो मई 2025 को पत्नी ने मेरे साथ रहने से इंकार कर दिया है.

'स्तावेजों के सत्यापन के समय तथ्यों को छिपाया'

पीड़ित युवक अनूप कुमार ने बताया की मेरी पत्नी की शिक्षक के पद पर रूपबास तहसील के एक सरकारी स्कूल में नौकरी लगी है. मेरी पत्नी ने रीट 2023 के एल -1 की भर्ती परीक्षा पास कर शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित भर्ती में दस्तावेजों के सत्यापन के समय तथ्यों को छिपाकर अपने आपको अविवाहित बताकर दस्तावेज प्रस्तुत कर दिए है इसकी जांच कराई जाए.

अनूप कुमार के पिता मोती लाल ने बताया है की मेरे पुत्र ने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ा लिखाकर सरकारी नौकरी लगाया लेकिन अब पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया है. उसकी पढ़ाई के लिए मैंने अपनी फसल बेचकर भी रुपये दिए थे.