Student Sucide In Bharatpur: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) शहर में आज रविवार तड़के सुबह एक युवक द्वारा 9 मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. युवक जयपुर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था और युवक अपने घर आने की जिद कर रहा था मगर पिता ने मना कर दिया. सुबह युवक का शव भरतपुर के विश्वप्रिय शास्त्री पार्क के पास 9 मंजिला निर्माणाधीन जया टॉवर में पड़ा मिला. जानकारी के अनुसार मृतक युवक मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित जवाहर नगर कॉलोनी निवासी तुषार गर्ग पुत्र विष्णु गर्ग था. 


पुलिस पहुंची मौके पर


मृतक युवक के पिता विष्णु गर्ग ने अपने पुत्र तुषार गर्ग को 12वीं क्लास पास करने के बाद एसएससी की तैयारी के लिए जयपुर भेज दिया था. तुषार जयपुर में रहकर किराए के मकान में एसएससी की तैयारी कर रहा था. विगत दिन तुषार ने अपने पिता को फोन किया था वह घर आने की कह रहा था मगर पढ़ाई खराब नहीं हो इसलिए पिता ने उसे भरतपुर आने के लिए मना कर अगले रविवार को आने की कह दिया था.


इस बात से खफा होकर वह देर रात के वक्त भरतपुर आ गया और केवलादेव वर्ल्ड सेंचुरी से कुछ दूरी पर बन रही एक 9 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य इकट्ठे किए गए. मृतक की जेब से कुछ टेबलेट और नशीले पदार्थ मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. 


 क्या कहना है मृतक के पिता का


मृतक युवक के पिता विष्णु गर्ग ने बताया कि सुबह पुलिस वालों का फोन आया था कि एक युवक का शव मिला है आप आकर देखो. उन्होंने बताया कि जब वो वहां पहुंचे तो शव उनके पुत्र था. उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र जयपुर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था. विगत दिन उसने फोन पर घर आने के लिये कहा था मगर मैंने उसको मना कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले रविवार को आ जाना जिससे पढ़ाई में डिस्टर्ब ना हो.


क्या कहना है पुलिस का


अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जया टॉवर में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना पर मथुरागेट थाना पुलिस सीओ और वे खुद मौके पर पहुंचे. मृतक युवक की पहचान तुषार गर्ग के रूप में हुई. जो जवाहर नगर कॉलोनी का रहने वाला है. वह जयपुर में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा था. कल उसने अपने पिता को फोन पर कहा था कि वो घर आना चाहता है मगर पिता ने मना कर दिया था. आज सुबह उसका शव मिला. डॉग स्क्वॉयड एफएसएल की टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाये हैं जांच की जा रही है.


Rajasthan Student Union Election Results: भरतपुर जिले में सिर्फ एक सीट पर मिली NSUI को जीत, ABVP का रहा दबदबा


Rajasthan: बूंदी में 29 अगस्त से शुरू होगा जोश और रोमांच का ओलंपिक, कौशल दिखाएंगे 8,798 टीमों के खिलाड़ी