Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में बुराइयों पर अच्छाई की जीत के पर्व दशहरा (Dussehra) के अवसर पर जसवंत प्रदर्शनी और पशु मेला आयोजन समिति की तरफ से भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में रावण के पुतले का दहन (Ravan Dahan) किया जाता है. रावण के पुतला दहन को देखने के लिए जिले से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. लोहागढ़ स्टेडियम में रावण दहन से पहले जमकर रंग वीरानगी आतिशबाजी की गई. 


जिला प्रशासन की तरफ से रावण के पुतले का दहन लोहागढ़ स्टेडियम में किया गया जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इसके अलावा किसी अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए दमकल की गाड़ियां भी तैनात की गई थीं. 51 फुट के रावण के पुतले को बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से कारीगर बुलाए गए. इसके साथ ही आतिशबाजी करने के लिए भी बाहर से टीम बुलाई गई. 


पुतला दहन से पहले मतदान करने की शपथ 
जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने हजारों की संख्या में रावण के पुतले दहन को देखने आए लोगों से खास काम करवाया. उन्होंने पुतला दहन से पहले मतदान करने के लिए न केवल जागरूक किया बल्कि उनसे शपथ दिलाई. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 25 नवंबर को मतदान करने जरूर जाएं.  


जिला कलेक्टर ने दिया यह संदेश
जिला कलेक्टर लोकबंधु ने सभी भरतपुर वासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के अवसर पर बुराई रूपी रावण के पुतले का दहन किया जाता है जो लोगों को बुराई छोड़कर अच्छाई के मार्ग पर चलने की सीख देता है . रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में बच्चे,महिला पुरुष पहुंचे थे. कार्य़क्रम स्थल पर पर्याप्त रूप से सुरक्षा के इंतजाम किए गए और इस मौके पर सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई है.


य़े भी पढ़ेंBharatpur: एनजीटी की रोक के बाद भरतपुर में पटाखा कारोबारी संकट में, कहा- 'NCR में आने का फायदा नहीं'