Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले की भुसावर थाना पुलिस ने शनिवार को 25 गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया है. जयपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे पर पुलिस को ट्रक संदिग्ध लगा तो उन्होंने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन गोवंश से भरे ट्रक के चालक ने पुलिस की जीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर ट्रक चालक ट्रक को वापस घुमाकर रॉन्ग साइड से ट्रक को भगाने लगा.


ट्रेक और गोवंशों को छोड़कर तस्कर हुए फरार
इस बीच पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक चालक ने पुलिस को पीछा करते देखकर ट्रक को महवा की तरफ बाछरेन के पास सड़क के किनारे खड़ाकर गोतस्कर सरसों के खेत का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो ट्रक में पीछे की साइड 25 गोवंश भरे हुए मिले. इसके अलावा ट्रक की कैबिन में 5 लीटर देशी हथकड़ शराब और सीट के नीचे ट्रक के दस्तावेज मिले.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ट्रक को जब्त करने के बाद पुलिस ने ट्रक से गोवंशों को नीचे उतारा, जिनमें 18 गायें और 7 बछड़ें मिले. वहीं, 3 गाय और एक बछड़ा मृत मरा हुआ मिला. मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर मृत गोवंश का पोस्टमार्टम कराने के बाद नियम के मुताबिक सभी को दफना दिया गया. वहीं, जब ट्रक के दस्तावेजों को खंगाला गया तो ट्रक मालिक की पहचान वाजिद पुत्र यासीन के रूप में हुई है. वहीं, पता के स्थान पर गांव 289 सिगन्गलहेरी तहसील पुन्हाना, जिला नूंह मेवात लिखा हुआ मिला. इसके आधार पर पुलिस ने धारा 307,427 IPC 3,5/8 आरबीए एक्ट 16 / 54 ,54 ए आबकारी अधिनियम व 3 पीडीपीपी  एक्ट में पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ेंः Udaipur News: उदयपुर में सार्वजनिक जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते चार से ज्यादा लोग, जानें क्या है मामला