Bharatpur News: भरतपुर जिले के परिवहन विभाग के दफ्तर में आज दौसा भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा और एक दलाल कपिल शर्मा को 37200 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम अभी इन अधिकारियों के घरों की तलाशी भी ले रही है. दौसा जिले कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है .
इसलिए मांगी रिश्वतजानकारी के मुताबिक एक परिवादी ने दौसा स्थित एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि मेरी फर्म के जरिए नए ट्रेलरों का रजिस्ट्रेशन कराया जाना है, लेकिन भरतपुर जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा और एक दलाल कपिल शर्मा मुझसे 37200 की रिश्वत मांग रहे हैं. एसीबी के डीजी बी एल सोनी के निर्देश पर टीम गठित की गई और 25 तारीख को सत्यापन कराया गया. शिकायत का सत्यापन होने के बाद आज दौसा एसीबी के एएसपी महेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसीबी की टीम आज भरतपुर पहुंच कर जिला परिवहन कार्यालय में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपी गिरफ्तारभरतपुर परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी और सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल शर्मा ने अपने निजी दलाल कपिल शर्मा के जरिए परिवादी से 37200 की रिश्वत ली थी. रिश्वत लेते हुए एसीबी टीम ने दलाल कपिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा जिला परिवहन अधिकारी और सहायक प्रशासनिक अधिकारी को भी रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा नए ट्रेलरों का रजिस्ट्रेशन करने की एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. जिस पर एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Flood: कोटा में बाढ़ पीड़ितों से मिले CM गहलोत, कहा- नुकसान का उचित मुआवजा मिलेगा