Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के चिकसाना थाना इलाके की रहने वाली एक लड़की ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) को ट्वीट करते हुए चिकसाना थाना पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को लड़की ने अपने रिश्ते में लगने वाले भतीजे के साथ घर से भागकर लव मैरिज कर ली. जिसके बाद लड़की के पिता भरतपुर के चिकसाना थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है.     अब लड़की ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व उपमुखयमंत्री सचिन पायलट को टैग किया है और सुरक्षा की गुहार लगते हुए लिखा है कि चिकसाना थाना प्रभारी मुझे प्रार्थिया और मेरे ससुराल वालों का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं. मैं मानसिक तनाव में हूं मैंने मर्जी से विवाह किया है. मेरी जान को खतरा है. मैं चिकसाना थाना नहीं आना चाहती हूं ईश्वर मेरी मदद करो.

 क्या कहना है लड़की के परिजनों कालड़की के पिता ने बताया है की 21 सितम्बर को मेरी लड़की घर से गायब हो गई काफी तलाश किया लेकिन कही पता नहीं चला फिर हमने 23 सितम्बर को चिकसाना थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. लड़की के पिता ने बताया कि मथुरा जिले के राया का रहने वाला मेरी बहन का नाती जो रिश्ते में लड़की का भतीजा लगता है मेरी लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है.

Rajasthan News: पाकिस्तान में भारी बारिश में सब कुछ गंवाने के बाद भारत पहुंचे 50 हिन्दू, खुफिया एजेंसियां हुईं अलर्ट पिता ने 23 सितंबर को कराया था मामला दर्जचिकसाना थानाधिकारी विनोद मीणा का कहना है की चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली लड़की के पिता ने 23 सितम्बर को थाने में अपनी बच्ची के अपहरण की शिकायत दी थी. जिसमें बताया गया था की मेरी लड़की का अपहरण हुआ है. लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जब मामले की  जांच की गई तो पता लगा की उसने शादी कर ली है. लड़की बालिग है और उसने शादी कर ली है थाने आकर अपना बयान दर्ज करा दे .  चिकसाना थाना पुलिस लड़की और उसके पति को पूरी पुलिस सुरक्षा देगी. जहां वह कहेंगे वहां उन्हें पुलिस सुरक्षा में छोड़ा जाएगा. लड़की ने यह किया है ट्वीटलड़की ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भरतपुर थाना प्रभारी मुझे प्रार्थिया और मेरे ससुरालीजन का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं. मैं मानसिक तनाव में हूं. मैंने मर्जी से विवाह किया है. हाईकोर्ट जयपुर बेंच ने विवाह को वैध करार दिया है. मेरी जान को खतरा है, ईश्वर मेरी मदद करो. लड़की ने यह ट्वीट करते हुए, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भरतपुर पुलिस, राजस्थान पुलिस हेल्प डेस्क पर टैग किया है. जिस पर भरतपुर पुलिस ने जवाब देते हुए कहा है की, मामले में नियमानुसार कार्रवाई के लिए चिकसाना थाना अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं.