Bharatpur Election Rivalry: राजस्थान के भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में जिला परिषद के चुनाव को लेकर चल रही पुरानी रंजिश को लेकर तीन भाइयों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में बड़े भाई के कंधे पर गोली लगी है. बाकी दोनों छोटे भाइयों पर लाठी, डंडे फरसे से हमला कर उनको घायल किया कर दिया है. तीनों घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.


भरतपुर के मई - लखनपुर के रहने वाले बहादुर सिंह का कहना है की गांव का धोबी राम सरपंच उनसे चुनावों को लेकर रंजिश रखता है. धोबी राम बहादुर पर भी हमला कर चुका है. आज बहादुर आ बड़ा भाई मोरध्यज (42), छोटा भाई श्याम सिंह (38), सुरेंद्र (27) बझेरा पट्टियां चढ़ाकर वापस अपने घर आ रहे थे.


कंधे पर लग गई गोली
तब लखनपुर के पास धोबीराम सरपंच और उसके बेटे विश्वेन्द्र सहित कई लोगों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया. जिसके बाद उन्होंने पहले तो तीनों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें मोरध्वज के कंधे पर गोली लग गई. गोली लगते ही मोरध्वज सड़क पर ही गिर गया. श्याम सिंह और सुरेंद्र सिंह गोलियों से बचने के लिए वहां छुप गए.


आरोपी हो गए फरार 
जिसके बाद धोबी राम  ने अपने साथियों के साथ धारदार हथियार और लाठी डंडों से श्याम सिंह और सुरेंद्र पर हमला कर दिया. घटना में श्याम सिंह और सुरेंद्र के हाथ - पैर टूट गए. वहां से निकल रहे लोगों ने घायल हुए तीनों भाइयों के घर आकर बताया. जानकारी मिलते ही सभी घर के लोग मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए. जिसके बाद हमने घटना कि सूचना लखनपुर थाना पुलिस को दी. तुरंत एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद तीनों भाइयों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची है.


चुनावों को लेकर रखता है दूसरा पक्ष रंजिश
घायलों के भाई बहादुर ने बताया कि, मैं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा था. धोबिराम चाहता था कि, वह चुनाव न लड़े लेकिन, बहादुर चुनाव लड़ा और, वह चुनाव जीत गया. उसके बाद से धोबी राम बहादुर पक्ष से रंजिश रखता है. वह एक बार पहले भी बहादुर पर हमला कर चुका है. जिसका लखनपुर थाने में मामला दर्ज है. आज फिर से धोबी राम ने मेरे भाइयों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.


क्या कहना है पुलिस का
लखनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि सूचना मिली थी की दो पक्षों में झगड़ा हो गया है. फायरिंग भी हुई है जिसमे तीन लोग घायल हो गए है. तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां घायल श्याम सिंह के पर्चा बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें 4 लोगों को नामजद और 5 अन्य लोगों के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.