ACB Action in Bharatpur: भरतपुर जिले में पहाड़ी कस्बे के सरकारी अस्पताल से रिश्वतखोर डॉक्टर और दलाल रंगे हाथों पकड़ाए हैं. एसीबी की टीम ने अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर मोहन सिंह और दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते धर दबोचा. डॉक्टर मोहन सिंह के पास खड़े लोगों ने एसीबी की कार्रवाई में रुकावट डालने का प्रयास किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस धक्कामुक्की करते हुए घूसखोर डॉक्टर और दलाल को पकड़कर थाने ले गई. कार्रवाई में बाधा डालने के आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है.

रिश्वतखोर डॉक्टर को पकड़ने के लिए एसीबी ने बिछाया जाल

पहाड़ी निवासी राजेश और किरोड़ी भाइयों का झगड़ा पारिवारिक सदस्य पप्पू नामक व्यक्ति से हो गया था. पप्पू ने पहाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद किरोड़ी का मेडिकल होना था. किरोड़ी की मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोट दर्शाने के लिए डॉक्टर मोहन सिंह से बात की गई. मेडिकल करने वाले डॉक्टर मोहन सिंह ने चोट को गंभीर दिखाने के एवज में 30 हजार रुपए की मांग की. 30 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत राजेश और किरोड़ी दोनों भाइयों ने भरतपुर एसीबी कार्यालय में की. भरतपुर की एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया गया. सत्यापन में मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने आज राजेश और किरोड़ी को डॉक्टर के पास 20 हजार रुपए रिश्वत देने भेजा.

Dholpur News: रीट परीक्षा के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे छात्रों ने किया हंगामा, स्कूल में की तोड़-फोड़

अस्पताल में एसीबी टीम की कार्रवाई को रोकने की कोशिश

दोनों भाइयों ने डॉक्टर के दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली को 20 हजार रुपये की रिश्वत दी. मौके पर मुस्तैद एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी की कार्रवाई के दौरान आसपास खड़े लोग डॉक्टर को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. सरकारी काम में बाधा डालने की सूचना पुलिस को दी गई. थोड़ी देर में पहाड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों को थप्पड़ मारकर और धक्कामुक्की कर डॉक्टर को भागने से पुलिस ने रोका. पुलिस डॉक्टर, दलाल और सरकारी काम में रुकावट पैदा करनेवाले आरोपियों को थाने लेकर आ गई.