Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का बूंदी रोड शो में एक बड़ा हादसा आज टल गया. जिस कार में सीएम भजनलाल शर्मा रोड शो कर रहे थे उस कार में तेज धमाके के साथ रेडिएटर फट गया. रेडिएटर फटने से गाड़ी बंद हो गई और बोनट से धुआं निकलने लगा. मौके पर साथ में चल रहे सीएम सिक्योरिटी और अन्य सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत सीएम को नीचे उतार कर दूसरी गाड़ी मंगवाई. 


इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, सांसद प्रत्याशी ओम बिरला पैदल ही सभा स्थल पहुंचे. जैसे सीएम की गाड़ी में तेज धमाका हुआ तो मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत गाड़ी को दूर ले जाकर खड़ा किया जहां पता चला कि गाड़ी अत्यधिक गर्म होने के चलते रेडिएटर में फट गया था. यहां बतातें चले कि डिप्टी सीएम दीया कुमारी, वह सांसद प्रत्याशी ओम बिरला भी गाड़ी में मौजूद थे. 


बताया जा रहा है कि जिस जीप में सीएम भजनलाल शर्मा का रोड शो करवाया जा रहा था वह जीप बूंदी वन विभाग में निजी रूप से पर्यटकों को ट्रैकिंग करवाने के लिए काम में ली जाती है ओपन जीप होने के चलते इस जीप को रोड शो में काम में लिया गया.


क्यों फटा रेडिएटर?


सूत्रों की मानें तो तेज गर्मी के चलते रेडिएटर में पानी की कमी हो गई थी और करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर चले रोड शो में हीटिंग होने की वजह से रेडिएटर का चेंबर फट गया और बोनट से धुआं निकालने लगा.


गनीमत यह रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन सवाल खड़ा होता है कि जिस जीप को रोड शो में शामिल किया गया उसे जीप की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी. हालांकि इस मामले में जब हमने बूंदी पुलिस प्रशासन से जानकारी लेना चाहा तो वह मामले से पढ़ना झड़ना हुआ नजर आया.


ये भी पढ़ें: आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए PM मोदी ने दिए 3 मंत्र, 'वागड़ के लिए मैं...'