Rajasthan News: राजस्थान में आज से महंगाई भत्ते की नई दरें लागू हो गई हैं. वित्त विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के हिसाब से महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया. जो एक जुलाई से 31 अक्तूबर तक बढ़े हुए डीए की राशि जीपीएफ में जमा करवाई जाएगी और वहीं एक नवंबर से यह नकद मिलेगा.
कितने रुपये का होगा फायदा?
बढ़े हुए DA का लाभ सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. 1 जुलाई से 31 अक्टूबर तक बढ़े DA की राशि GPF में जमा होगी. जबकि बढ़े हुए DA का नकद लाभ 1 नवंबर से मिलेगा. इस 3 प्रतिशत महंगाई-भत्ता बढ़ोतरी को ऐसे समझिए कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी यानी मूल वेतन 50 हजार रुपये है तो 3 फीसदी डीए बढ़ने का मतलब होगा कि उसके वेतन में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी. जिसका बहुत बड़ा असर दिखाई देगा.
कितनी है प्रदेश में संख्या
एक जानकारी के अनुसार राजस्थान में 3 लाख 61 हजार 68 सरकारी पेंशनर्स, 1 लाख 96 हजार 449 फैमिली पेंशनर्स हैं. 1 लाख 38 हजार 1 गजेटेड अधिकारी और 8 लाख 42 हजार 617 नॉन गजेटेड सरकारी कर्मचारी हैं. इन सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले से बड़ा लाभ होगा.
यह भी मिला है लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधीनस्थ मंत्रालय कर्मचारियों की ग्रेड पे 600 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया है. अब इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-
धार में सोयाबीन के दाम नहीं मिलने पर किसान ने जलाई फसल, दिग्विजय सिंह ने सरकार पर कसा तंज